Holika Dahan 2023 Muhurat Time: सनातन धर्म में होली के पर्व का विशेष महत्व है. रंगों की होली के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. होली को खुशियों और रंगों का त्योहार कहा जाता है. इस पर्व को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जाता है. होली को कई नामों से जाना जाता है जैसे- रंगवाली होली, धुलंडी, डोल पूर्णिमा, याओसंग, धुलेटी, जजिरी, मंजल कुली, उकुली शिगमो या फगवा के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष होलिका दहन दो दिन हो रही हैं. क्योंकि इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन पड़ रही है. मान्यता के अनुसार, पूर्णिमा, प्रदोष काल और भद्रा का ध्यान रखकर होलिका दहन किया जाता है. चलिए हम आपको बताएंगे होलिका दहन की तारीख और शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2023 Muhurat) के बारे में.

यह भी पढ़ें:  Holi 2023 Upay: होली पर करें गुलाल से जुड़ा से उपाय, घर में सुख-समृद्धि का होगा वास

होलिका दहन 2023 कब (Holika Dahan 2023 Date)

पंचांग के मुताबिक, इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन होने की वजह से होलिका दहन की तिथि को लेकर अधिक अजमंजस की स्तिथि बन रही है. कई जगहों पर 6 को तो कई जगहों पर 7 मार्च को होलिका दहन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Mantra: होलिका दहन के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, शुभ फल की होगी प्राप्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होलिका दहन का शुभ मुहूर्त तीन चीजों पर निर्भर करता है. प्रदोष काल, पूर्णिमा तिथि और भद्रा न हो. ऐसा बेहद कम होता है कि होलिका दहन इन तीनों चीजों के साथ होने पर हो. परंतु पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन अधिक आवश्यक होता है.

यह भी पढ़ें: Holi 2023 Unique Traditions: भारत में कहां होती है ‘खूनी होली’? वजह सुन आप हैरान हो जाएंगे

होलिका दहन का मुहूर्त टाइम (Holika Dahan 2023 Muhurat Time)

फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत- 06 मार्च, सोमवार को शाम 04 बजकर 17 मिनट से आरंभ
फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि का समापन- 7 मार्च, मंगलवार को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर
भद्रा- 6 मार्च को शाम 04 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 7 मार्च को भद्रा सुबह 5 बजकर 15 मिनट तक
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त- 07 मार्च, मंगलवार को शाम 06 बजकर 12 मिनट से रात 08 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)