Holi 2023 Vastu Upay: होली के पर्व पर आपके घर में खुशियां दोगुनी हो जाएं, तो इसके लिए वास्‍तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से आपके जीवन की खुशियां दुगनी हो जाएंगी और आपको कई फायदे मिलेंगे. इस वर्ष होलिका दहन 7 मार्च (Holika Dahan 2023 Date) को है और इसके अगले दिन होली 8 मार्च को है. होली के दिन कुछ वास्‍तु के उपाय करने से आपके घर की खुशियों का अंबार लग सकता है. यहां बताएं गए उपाय न केवल आपके जीवन में रंग भर देंगे. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Date and Time: कब है होलिका दहन? जानें आपके शहर में होली जलाने का शुभ मुहूर्त क्या है?

होली के वास्तु के उपाय (Holi 2023 Vastu Upay)

1. साफ-सफाई- होली से पहले लोग अपने घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें, जिससे न सिर्फ घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और इसके अलावा गेस्ट के लिए सकारात्मक और स्वागत करने वाला माहौल भी बनेगा.

2. लगाएं ध्वज- यदि आप अपने घर की छत पर राम दरबार, बाला जी फिर कोई अन्य ध्वज लगा रखा हैं. तो होली के दिन बदलना शुभ माना जाता है. ऐसे अवसर पर घर की छत में ध्वज लगाने से सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: होलिका दहन की आग बताएगी आपका भविष्य, इस तरह करें सही पहचान

3. सुख समृद्धि का होगा वास- होली की अग्नि से रसों के तेल का चौमुखी दीपक को जलाएं. इसको दुकान या फिर घर में उत्‍तर दिशा में रखें. हिंदू मान्यता के अनुसार, उत्‍तर दिशा में देवताओं का और धन की देवी लक्ष्मी का वास माना गया है. इस स्थान पर होली के दिन दीपक जलाने से आपके जीवन के सभी तरह के अंधकार दूर होते हैं. सुख समृद्धि की रोशनी से आपका घर चमकने लगता है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023: भारत के इस गांव में नहीं होता होलिका दहन, वजह सुनकर आप दंग रह जाएंगे

4. प्राकृतिक रंगों का करें प्रयोग- होली खेलते समय आपको ऑर्गेनिक और नेचुरल रंगों का प्रयोग करना चाहिए. ये रंग स्किन के लिए अच्छे होते हैं. ये रंग घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में भी मददगार साबित होते हैं. सिंथेटिक रंग का असर पर्यावरण पड़ता है और आपके घर की ऊर्जा को भी प्रभावित कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)