Vivah Muhurat in June 2023: शादी इंसान के लिए बहुत जरूरी होती. अगर पार्टनर अच्छा मिल गया तो जीवन सफल हो जाता है लेकिन अगर पार्टनर अच्छा नहीं मिला तो समस्या हो जाती हैं. इसलिए माता-पिता या घर के पड़े शादी से पहले लड़के-लड़कियों की कुंडलियां मिलाते हैं और शुभ दिन निकालकर ही शादी करवाते हैं. जून का महीना आने वाला है और इस महीने में भी व्रत-त्योहारों के साथ शादी करने के कई दिन पड़ने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं कि जून में विवाह के कौन-कौन से मुहूर्त हैं?

यह भी पढ़ें: June 2023 Vrat Tyohar List: जून में कौन-कौन से व्रत-त्योहार पड़ेंगे? यहां देखें पूरी लिस्ट

जून में विवाह के मुहूर्त कौन-कौन से दिन हैं? (Vivah Muhurat in June 2023)

मई के महीने में 2, 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त पड़े थे. वैसे ही जून में 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 को शादी के लिए शुभ मुहूर्त और दिन हैं. मई और जून में 26 दिन मंगलकार्यों को किया गया. 29 जून को भगवान विष्णु का शयन होगा और इस दिन से मांगलिक कार्यों में विराम लग जाएगा. इसके बाद जब भगवान विष्णु जागेंगे तब से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे. यानी इस साल जुलाई में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं हैं. 29 जून के बाद से नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. शादी के लिए जून की वो सभी तारीखें शुभ हैं जो ऊपर हमने आपको बताई हैं.ये सभी तारीखें एक्सपर्ट्स के मुताबिक हैं जिन्हें हिंदू पंचांग आनी पत्रा के हिसाब से होता है.

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा पर बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, राशि के हिसाब से करें दान-दक्षिणा जीवन में होगी धन-वैभव की वर्षा!

इस वजह से इस साल जून के महीने में भारी संख्या में शादियां होंगी और इसकी रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है.शुभ मुहूर्त में शादी, मुंडन, गृहप्रवेश, नये काम की शुरुआत और भी कई शुभ कार्य होते हैं. ऐसी मान्यता है कि शुभ समय में कोई काम करो तो इससे आप जिस उद्देश्य से वो काम कर रहे हैं वो सफल रहते हैं. शादी के लिए विशेष दिन इसलिए चुना जाता है जिससे शादीशुदा जीवन मंगलमय हो और दंपत्ति के जीवन में सुख-शांति के साथ संतान सुख भी आराम से मिल सके.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Delhi to Dehradun Vande Bharat Fare: दिल्ली से देहरादून जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का किराया कितना है?