घर में होने वाली बहुत सारी चीजों में घर के
दरवाजे की दिशा का बहुत ही अहम रोल होता है. जी हां, घर के दरवाजे की दिशा के चलते
ग्रहों के शुभ अशुभ प्रभाव का असर घर की स्थिति और सदस्यों पर देखने को मिलता है.
यदि ग्रह आपके लिए लाभ प्रद है, तो घर का मुख्य दरवाजा आपके लिए लाभकारी साबित
होता है. वरना आपके जीवन में बहुत सारी दिक्कतें प्रवेश करने लग जाती हैं. तो चलिए
आज हम बात करने वाले हैं कि घर के किस दिशा में दरवाजा रखने से हमे सकारात्मक
परिणाम मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना जीवन में आ सकती है कंगाली!

वास्तु शास्त्र की मानें, तो घर के दरवाजे का
और हमारी किस्मत का गहरा संबंध होता है. जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपका
चेहरा जिस दिशा में होता है, उसी
से आपके घर की दिशा का निर्धारण होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस दिशा में
दरवाजा होने से कौन कौन से प्रभाव पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: Store Room में न रखें ये सारी चीजें , वरना करना पड़ेगा आर्थिक तंगी का सामना

1- वास्तु
की मानें, तो पूर्व दिशा को बहुत ही शुभ दिशा के रूप में देखा जाता है. ऐसे में
अगर घर का मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा में हो, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन
यदि आपकी कुंडली में मंगल भारी हो तो यह बहुत ही अशुभ हो जाता है. जिसके कारण घर में
कर्जों का बोझ बढ़ने लगता है और इसके साथ आपकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाती
है.

2- यदि
आपका मुख्य दरवाजा पश्चिम दिशा में स्थित हो, तो धन के मामले में यह काफी लाभप्रद
साबित होता है. लेकिन अगर कुंडली में बुध ठीक ना हो, तो आपके घर में पैसा कभी
रूकेगा नहीं और घर में छूत लग जाती है.

यह भी पढ़ें: मृत पूर्वजों की नाराजगी से हो सकता है बड़ा विनाश! ऐसे करें उन्हें प्रसन्न

3- वहीं
घर का दरवाजा दक्षिण दिशा में होने की स्थिति में जीवन में संघर्ष बहुत अधिक हो
जाता है. लेकिन अगर वहीं आपके शनि-मंगल की स्थिति ठीक हो, तो उसी दरवाजें से आपके
घर धन से लेकर सुख समृद्धि का आगमन होता है.

4- घर
का मुख्य दरवाजा ईशान दिशा में होने पर आपको लाभ होना निश्चित है. लेकिन अगर आपका
बृहस्पति ठीक स्थिति में नहीं है, तो आपके घर में बहुत सारी बीमारियों से लेकर
अन्य समस्याओं का भी आगमन होने लगता है.

5- यदि
आपके घर का मुख्य दरवाजा वायव्य दिशा में स्थित है, तो इससे आपको शुभ लाभ होता है.
लेकिन शनि गड़बड़ होने की स्थिति में, इसके चलते आपके मित्र भी शत्रु बन जाते हैं. हर
तरफ विवाद की स्थित पैदा होने लगती है.

यह भी पढ़ें: घर में इन जगहों पर लगा दें मोरपंख, रातों-रात बदल जाएगी आपकी किस्मत!

मुख्य दरवाजे से घर में लाभ की स्थिति बनाने के
उपाय

· घर के मुख्य द्वारा को हमेशा साफ सुथरा
रखना चाहिए.

· मुख्य दरवाजे पर नियमित रूप से आम के
पत्तों का वंदनवार करना चाहिए.

· मुख्य द्वार पर अंदर की ओर गणेश जी की
प्रतिमा लगानी चाहिए.

· मुख्य द्वार पर शमी का पौधा भी लगाना
चाहिए.

· इन सभी उपायों को अपनाने से घर में सुख
समृद्धि का आगमन होता है.

( नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.)