Hartalika Teej 2022: हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का व्रत (Hartalika Teej 2022) बहुत खास है. मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है. भाद्रमास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस बार हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत (Vrat) रखती हैं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej के दिन इन 5 वस्तुओं का करें दान, महादेव होंगे प्रसन्न

यह व्रत (Hartalika Teej 2022 Date) हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही किया जाता है. इस पर्व के अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत (Hartalika Teej Vrat) करती हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं. इस आर्टिकल हम आपको बताएंगे हरतालिका तीज की पूजा थाली में क्या क्या सामग्री (Hartalika Teej Puja Material List) होनी चाहिए. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2022: कब है हरतालिका तीज? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हरतालिका तीज पूजन सामग्री लिस्ट (Hartalika Teej 2022 Pujan Samagri List)

-भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा

-दीपक, घी,धूप और अगरबत्ती

-कपास की बत्ती, कपूर और पान 2 या 5,

-सुपारी के 2 पीस, दक्षिणा

-पानी के साथ एक कलश, केले का फल, पान और आम के पत्ते, एक चौकी

-बेल के पत्ते, केले का पत्ता, सफेद मुकुट एवं फूल, धतूरे का फल और फूल

-शमी के पत्ते और साबुत नारियल -4

-सभी वस्तुओं को एक साथ रखने के लिए एक ट्रे

-फल, जनेऊ, चंदन और नए कपड़े का एक टुकड़ा

-मेहंदी, कुमकुम, काजल, सिंदूर, चूड़ियाँ, बिंदी

-पैर की अंगुली की अंगूठी (बिछिया)

-कपड़े, कंघा और अन्य सामान, आभूषण

-चौकी को ढकने के लिए एक साफ कपड़ा, लाल/पीला/नारंगी

यह भी पढ़ें: रविवार के दिन तुलसी के साथ न करें ये 4 काम,वरना घर में आएगी दरिद्रता-गरीबी

हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, हरतालिका तीज तिथि 29 अगस्त 2022 को 3 बजकर 20 मिनट पर शुरु होगी और इस तिथि का समापन 30 अगस्त 2022 को 3 बजकर 34 मिनट पर होगा. हरतालिका तीज की सुबह की पूजा का शुभ मूहूर्त 9 बजकर 33 मिनट से 11 बजकर 05 मिनट तक है और प्रदोष काल पूजा का मुहूर्त 30 अगस्त 2022 को 6 बजकर 34 मिनट से 8 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.