Hartalika Teej 2022 Aarti in Hindi: भाद्रमास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना करते हुए निर्जला व्रत (Vrat) रखती है. यह व्रत (Hartalika Teej 2022 Date) हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही किया जाता है. इस पर्व के अवसर पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत (Hartalika Teej Vrat) करती हैं और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej के दिन इन 5 वस्तुओं का करें दान, महादेव होंगे प्रसन्न

सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज की पूजा में भगवान शिव के साथ माता पार्वती (Maa parvati aarti) की भी आरती करें. कहते हैं इससे पूजा पूर्ण मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर इन चीजों से करें पूजा, देखें सामग्री लिस्ट

हरतालिका तीज पर मां पार्वती की आरती (Hartalika Teej Aarti): 

जय पार्वती माता, जय पार्वती माता.

ब्रह्म सनातन देवी, शुभ फल की दाता..

जय पार्वती माता…

अरिकुल पद्मा विनासनी जय सेवक त्राता.

जग जीवन जगदम्बा हरिहर गुण गाता.

जय पार्वती माता…

सिंह को वाहन साजे कुंडल है साथा.

देव वधु जहं गावत नृत्य कर ताथा..

जय पार्वती माता…

सतयुग शील सुसुन्दर नाम सती कहलाता.

हेमांचल घर जन्मी सखियन रंगराता..

जय पार्वती माता…

शुम्भ-निशुम्भ विदारे हेमांचल स्याता.

सहस भुजा तनु धरिके चक्र लियो हाथा..

जय पार्वती माता…

सृष्ट‍ि रूप तुही जननी शिव संग रंगराता.

नंदी भृंगी बीन लाही सारा मदमाता.

जय पार्वती माता…

देवन अरज करत हम चित को लाता.

गावत दे दे ताली मन में रंगराता..

जय पार्वती माता…

श्री प्रताप आरती मैया की जो कोई गाता.

सदा सुखी रहता सुख संपति पाता..

जय पार्वती माता…

आरती के बाद जरूर करें ये स्तुति:

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।

सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानी सहितं नमामि।।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.