Hariyali Teej 2022 Quotes, Wishes, Messages In Hindi: सावन (Sawan) के महीने में सुहागिन महिलाओं को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हरियाली तीज का पर्व आज (31 जुलाई) मनाया जा रहा है. यह व्रत सुखी दांपत्य जीवन, अखंड सौभाग्य और पति-पत्नी के बीच प्रेम भाव को बढ़ाने के लिए रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज पर गाए जाते हैं ये लोकगीत, यहां देखें लिरिक्स

हरियाली तीज के अवसर पर बधाई संदेश भेजे जाते हैं. इसलिए हम आपके शुभकामना संदेश लेकर आएं है, जिन्हें आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजकर हरियाली तीज विश (Hariyali Teej Wishes In Hindi) कर सकते हैं.

1.व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

हरियाली तीज की बधाई

2.हरियाली तीज है उमंग भरा त्यौहार

बरसे अंगना मेरे बारिश की फुहार

दिल से हमारी तरफ से हो आपको

हरियाली तीज की बधाई

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो जाएंगी लक्ष्मी

3.मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,

इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,

हरियाली तीज की बधाई

हरियाली तीज 2022

4.हरियाली तीज का त्योहार है, घेवर की बहार है

पेड़ों पर पड़े हैं झूले, दिलों में सब के प्यार है

हरियाली तीज की बधाई

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej: दिखना चाहती हैं सबसे स्पेशल? तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइल करें ग्रीन ड्रेस

5.बारिश की बूंदें इस सावन में,

फैलाए चारों ओर हरियाली

ये तीज का त्योहार ले जाए

हर कर आपकी सब परेशानी

हरियाली तीज की बधाई

6.शिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की बधाई

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर राशिनुसार करें ये खास उपाय, कष्ट होंगे दूर

7.झूम उठते हैं दिल सभी के,

हरियाली तीज गीतों के तराने से,

जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,

बस झूलने के बहाने से

हरियाली तीज की बधाई