हिन्दू धर्म का पवित्र महीना सावन है. इस महीने में हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) भी मनाई जाती है. हरियाली तीज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष हरियाली तीज का पर्व आज (31 जुलाई) मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर करें ये 4 उपाय, वैवाहिक रिश्ते होंगे मजबूत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाली तीज के दिन आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए कुछ आसान उपाय कर सकते हैं. इससे मनचाहे वर और सुखी वैवाहिक जीवन की परेशनियां से छुटकारा मिल सकता है. मान्यता हैं कि हरियाली तीज के दिन की पूजा से करने से विवाह होने में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं. आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष हरियाली तीज पर राशिनुसार कुछ विशेष उपाय करने से आपका हर कष्ट दूर हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022 Quotes, Wishes, Messages: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत संदेश

मेष- हरियाली तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करें और महादेव को पंचामृत अर्पित करें.

वृष- इस दिन आप भगवान शिव और माता पार्वती को गुलाब के फूल अर्पित करें. इसके साथ ही शिव जी को सुगंध अर्पित करें.

मिथुन- तीज के दिन माता पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चन्दन अर्पित करें और आप हरे वस्त्र पहनें.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Vrat: पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखती हैं व्रत, करें ये खास उपाय 

कर्क- हरियाली तीज के दिन शिव जी का श्रृंगार करें और नमः शिवाय का जाप करें.

कन्या- इस दिन आप भगवान शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें और मेहंदी जरूर लगाएं.

तुला- शिव जी को पंचामृत अर्पित करें और श्रृंगार की वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक- महादेव को दूर्वा अर्पित करें और पीले रंग के वस्त्र पहनें.

धनु- धनु राशि वाले लोग शिव पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें.

मकर- शिव जी के मन्दिर में घी का दीपक जलाएं और इसके बाद शिवलिंग पर सफेद चन्दन अर्पित करें.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022 Date And Shubh Muhurat: हरियाली तीज आज, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि

सिंह- हरियाली तीज के दिन शिव पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और रुद्राष्टक का पाठ करें.

कुम्भ- इस राशि वाले लोग शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें और गुलाबी वस्त्र धारण करके पूजा करें.

मीन- पार्वती और शिव को पीले वस्त्र अर्पित करें. साथ ही श्रृंगार की सामग्री भेंट करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.