सावन (Sawan) के महीने में सुहागिन महिलाओं  को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2022) का बेसब्री के साथ इंतजार रहता है. हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हरियाली तीज का व्रत 31 जुलाई रविवार को है. यह व्रत सुखी दांपत्य जीवन, अखंड सौभाग्य और पति-पत्नी के बीच प्रेम भाव को बढ़ाने के लिए रखा जाता है. इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. हरियाली तीज पर हरे रंग का विशेष महत्व होता है. हरियाली तीज के व्रत को लेकर धर्म-शास्‍त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर राशिनुसार करें ये खास उपाय, कष्ट होंगे दूर

ऐसे कपड़े न पहनें

हरियाली तीज के दिन मेहंदी रचाने और सोलह श्रृंगार करने की परंपरा है. महिलाएं हरी चूड़ी पहनती हैं. कपड़ों का रंग भी आमतौर पर हरा या लाल रखा जाता है. लिहाजा इस दिन सफेद या काले रंग के कपड़े पहनने की गलती न करें. ऐसा करना अशुभ होता है.

श्रृंगार करना न भूलें

हरियाली तीज का व्रत कर रही हैं तो सुबह ही स्‍नान करके व्रत का संकल्‍प ले लें और फिर दुल्‍हन की तरह सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करें.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej Vrat: पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखती हैं व्रत, करें ये खास उपाय

बुरे विचार न लाएं

हरियाली तीज के दिन ना तो अपने मन में किसी के भी प्रति बुरे विचार लाएं और ना ही किसी को बुरा कहें. ऐसा करने से शिव-पार्वती नाराज हो जाते हैं. इस दिन अपने पति पर गुस्‍सा न करें. ना ही झगड़ा आदि करें. यह व्रत पति की ही अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022 Date And Shubh Muhurat: हरियाली तीज आज, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि

पूजा में न करें चूक

इस दिन पूजा-पाठ के बाद ज्‍यादातर समय शिव जी और माता पार्वती की पूजा में लगाएं. हरियाली तीज का दिन बहुत महत्‍वपूर्ण होता है इसे ऐसे ही निरर्थक कामों या बातों में न गंवाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.