Hariyali Amavasya 2022 Quotes, Wishes, Messages: सावन (Sawan) महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) मनाई जाती है. इस बार गुरुवार (28 जुलाई) को सावन महीने की हरियाली अमावस्या है. इस दिन पेड़-पौधे लगाने और उनका पूजन करने का भी बहुत महत्व है. हिंदू (Hindu) धर्म में प्राचीन समय से ही पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है. हरियाली अमावस्या के दिन पावन नदियों में स्नान का भी बहुत अधिक महत्व होता है.

 यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर करें भगवान शिव की उपासना, पितरों को मिलेगी शांति

इस दिन पितर संबंधित काम भी किए जाते हैं. मान्यता है कि पितर संबंधित काम करने से पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होता है. इसलिए हम आपके लिए ले आए हैं, हरियाली अमावस्या 2022 के शुभकामना संदेश जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बन रहे ये खास योग, इन उपायों से मिलेगा लाभ

1.बारिश की वजह से है हरियाली

अन्दर हरियाली की वजह से है बहार बारिश

सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार

मुबारक हो आपको हरियाली अमावस्या का त्यौहार.

2.हरियाली अमावस्या का त्यौहार है

गुंजियों की बहार है पेड़ों पर पड़े है झूले दिलो में सबके प्यार है

हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई.

3.माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे

आपको हरियाली अमावस्या की हार्दिक शुभकामनाएं.

 यह भी पढ़ें: इस दिन होगी हरियाली अमावस्या, ऐसे पूजा करने पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा

4.पेड़ों पर झूले

सावन की फुहार

मुबारक हो आपको

हरियाली अमावस्या का त्यौहार

हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं .

5.चाँद का गुरुर इस तरह बिखर गया

तुम्हारे आते ही अमावस्या का असमान निखर गया

ऐसी खुदगर्जी को अब क्या नाम दू कि

तुझे मनाने के लिए तेरे इंतज़ार में बिखर गया

हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं.

 यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी

6.आया रे आया हरियाली अमावस्या का त्यौहार है आया

संग में खुशियां और प्यार है लाया

हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं

7.सावन की बहार में भगवान की कृपा हो अपरंपार

मुबारक हो आपको हरियाली अमावस्या का त्यौहार.

हरियाली अमावस्या की शुभकामनाएं

 यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या के दिन करें ये 4 उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा 

8.

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली, सावन जल्दी आयो रे

म्हारो दिल धड़क जाए, सावन जल्दी आयो रे

हरियाली अमावस्या की हार्दिक बधाई