सावन (Sawan) महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) मनाई जाती है. इस बार गुरुवार (28 जुलाई) को सावन महीने की हरियाली अमावस्या है. इस दिन पेड़-पौधे लगाने और उनका पूजन करने का भी बहुत महत्व है. हिंदू धर्म में प्राचीन समय से ही पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है. हरियाली अमावस्या के दिन पावन नदियों में स्नान का भी बहुत अधिक महत्व होता है.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर करें भगवान शिव की उपासना, पितरों को मिलेगी शांति

इस दिन पितर संबंधित काम भी किए जाते हैं. मान्यता है कि पितर संबंधित काम करने से पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होता है. हरियाली अमावस्या के दिन पेड़-पौधों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन महिलाएं घर में शांति, सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए मां पार्वती और पीपल के पेड़ का पूजन करती हैं. लेकिन हरियाली अमावस्या के दिन कुछ विशेष उपाय (Hariyali Amavasya Ke Upay) करने से भी आपको कई फायदे हो सकते हैं. यहां हम आपको हरियाली अमावस्या के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2022: हरियाली अमावस्या पर बन रहे ये खास योग, इन उपायों से मिलेगा लाभ

हरियाली अमावस्या के दिन करें ये उपाय (Hariyali Amavasya Ke Upay) 

1.इंडिया. कॉम न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप घर में खुशहाली लाना चाहते हैं. तो हरियाली अमावस्या के दिन किसी तालाब या फिर नदी में जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. आप इसके अलावा चीटियों को चीनी का मिश्रण और सुखा आटा खिलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से अधिक लाभ होता है.

यह भी पढ़ें: सावन 2022 में आने वाले त्योहार: हरियाली तीज से रक्षाबंधन तक, पूरा कैलेंडर देखें

2.हरियाली अमावस्या का दिन अधिक खास है. धन प्राप्ति के लिए भी इस दिन घर के ईशानकोण में माता लक्ष्मी के नाम से घी का दीपक जलाएं और साथ ही मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि आपके घर पर अपना आशीर्वाद बनाएं.

3.अमावस्या के दिन आप पूजा की थाली में ओम और स्वास्तिक बनाएं. इसके बाद उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. फिर बाद में आप शाम के समय भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी

4.अगर आप वैवाहिक जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं. तो इस दिन आप पति-पत्नी को भगवान शिव और माता पार्वती का विधि-विधान से पूजा करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है)