Happy Ramadan 2023 Quotes in Hindi: इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में रमजान का महीना होता है. इसमें 30 दिनों तक मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अपना पूरा समय अल्लाह की इबादत में लगा देते हैं. रमजान का महीना इस्लाम में बहुत पवित्र माना गया है जिसमें पूरे महीने रोजा रखने वाले पूरे-पूरे दिन उपवास यानी रोजा रखते हैं और अल्लाह के नाम पर दीन का काम करते हैं. इन दिनों कोई भी मुस्लिम ऐसा काम नहीं करता है जिससे उनका अल्लाह उनसे नाराज हो और अल्लाह के हुकूम पर जो भी कुरआन में लिखा है वो सबकुछ निभाते हैं. 22 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है और ऐसे में अपने मुस्लिम दोस्तों को आप बधाई एंव शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस्लाम में रोजा रखने के तरीके, जानें इसका पूरा इतिहास

अपने दोस्तों को भेजें रमजान की शुभकामनाएं (Happy Ramadan 2023 Quotes in Hindi)

1. खुशियां नसीब हो, जन्नत करीब हो
आप जिसे चाहें वो आपके जीवन में शरीक हो
अल्लाह करम करे कुछ ऐसा
मक्का-मदीना की आपको जियारत नसीब हो
रमजान मुबारक

2. जिक्र के दिल को आबाद रखना
गुनाहों से खुद को पाक रखना
महारी बस इतनी सी गुजारिश है
रमजान के महीने में हमें दुआओं में याद रखना
आप सभी को रमजान मुबारक

3. नेकी, इबादत और दान-पुण्य का
पवित्र महीना रमजान सभी मुस्लिम भाईयों
और देशवासियों को मुबारक हो
अल्लाह सबकी मुराद पूरी करे

4. रमजान लेकर आया है, दुआओं की झोली में अल्फाज
दिल से अल्लाह को याद करते रहो और पढ़ते रहो नमाज
रमजान सभी मुस्लिम भाईयों को मुबारक

5. रमजान में सबकी मुरादें हो जाएं पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
ना रहे अधूरी कोई इच्छा
आप सभी को रमजान मुबारक

6. किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरआन ना होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख-प्यास की कीमत
अगर 12 महीने में 1 महीना रमजान ना होता
Ramadan Mubarak

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त