Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother: रक्षा बंधन का पर्व सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पंचांग भेद के कारण से इस बार 11 और 12 अगस्त (Raksha Bandhan 2022 date) दोनों दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बनाया था. इस दिन सभी बहनें अपने भाई को राखी बांधकर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करती हैं. राखी सिर्फ रेशम की डोर नहीं बल्कि रक्षा सूत्र है, जो हर बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती हैं. इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Shayari in Hindi) के पर्व पर बहन अपने भाई को इन शुभकामना संदेशों (Raksha Bandha 2022 shubhkamna in Hindi) के जरिए बधाई दें और उन्हें स्पेशल फील कराएं.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर घर पर बनाएं ये शानदार चीजें, लोग हो जाएंगे आपके फैन

1.याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना

तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना

आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना

Happy Raksha Bandhan 2022

2.अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

Happy Raksha Bandhan 2022

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan gifts for sister: रक्षाबंधन पर बहन को दें ये बेहद खास तोहफे

3.राखी का त्यौहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है.

Happy Raksha Bandhan 2022

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन चाहे 11 को मनाएं या 12 को, बस राखी की थाली में ये चीजें रखना न भूलें

4.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता 

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.

Happy Raksha Bandhan 2022

5.चन्दन की डोरी फूलों का हार

सावन का महीना और राखी का त्यौहार

जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2022: क्यों नहीं बांधनी चाहिए भद्राकाल में राखी? ऐसा किया तो क्या होगा

6.आया राखी का त्यौहार 

छाई खुशियों की बहार 

एक रेशम की डोरी से बांधा 

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

Happy Raksha Bandhan 2022

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.