Happy Mahashivratri Wishes for Wife in Hindi: वैसे तो शिवरात्रि हर महीने पड़ती है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती ने विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. इसी वजह से इस दिन को दांपत्य जीवन के लिए खास माना जाता है. इस दिन अगर पति-पत्नी महादेव की विशेष पूजा करते हैं तो उनका जीवन सुख और समृद्धि के साथ बीतता है. इस दिन अपने घर की लक्ष्मी यानी अपनी पत्नी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें और प्यारी सी विश भी भेजें.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Good Morning Images, Wishes, Status in Hindi: महाशिवरात्रि की शुरुआत इन गुड मॉर्निंग विशेज से करें

अपनी पत्नी को भेजें महाशिवरात्रि की विशेज (Happy Mahashivratri Wishes for Wife in Hindi)

1. मुझे साथ चाहिए बिल्कुल ऐसा
महादेव-गौरी का साथ है जैसा
हैप्पी महाशिवरात्रि

2. तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में है तेरी मेरी डोरी
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

3. ना पूछो मुझसे पहचान मेरी
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता है जिनका श्रृंगार, मैं
उस शिव का पुजारी हूं
हैप्पी महाशिवरात्रि

Happy Mahashivratri Wishes for Wife in Hindi
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व है. (फोटो साभार: Twitter/@H_D_Devegowda)

4. मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किए
लोग समझते हैं मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले काम तू करता था
नाम तो बस मेरा होता था..
महादेव की जय हो, महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

5. महादेव ने लिख दिया तेरा-मेरा साथ
अब जीवन भर पर करेंगे गौरी-शिव की पूजा
हम तुम मिलकर मनाएंगे महाशिवरात्रि
काम ना करेंगे अब कोई दूजा
महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:  Mahashivratri Special Top 10 Shiv Bhajan: महाशिवरात्रि पर सुनें महादेव के 10 सुपरहिट भजन, देखें पूरी लिस्ट