Happy Maha Shivratri Shiv Parvati Image in Hindi: महाशिवरात्रि के पर्व को प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी (Maha Shivratri 2023 Date) को मनाया जा रहा है. शिवपुराण में बताया गया है कि जो लोग महाशिवरात्रि का व्रत सच्चे मन से महाशिवरात्रि व्रत रखते हैं और भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. उन्हें नरक से मुक्ति मिलती है और सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आत्मा की शुद्धि होती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान शंकर और माता पार्वती ने विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था. इसी वजह से इस दिन को दांपत्य जीवन के लिए खास माना जाता है.

इस खास अवसर पर लोग अपने दोस्तों, प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं देते हैं और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं. तो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं. भगवान शिव और माता पार्वती के इमेज. जिनको को आप स्टेटस में लगा सकते हैं.

इन फोटोज के जरिए दें महाशिवरात्रि की बधाई (Happy Maha Shivratri Shiv Parvati Image)

 

कब है महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2023 Date)

महाशिवरात्रि व्रत 18 फरवरी 2023 को ही रखा जाएगा. क्योंकि चतुर्दशी तिथि का समापन 19 फरवरी 2023 की शाम को होगा. तो ऐसे में इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक शिव साधना करना भी उत्तम होगा.

महाशिवरात्रि पर चार पहर की पूजा (Maha Shivratri 2023 Char Pahar Puja)

प्रथम पहर पूजा- 18 फरवरी को शाम 06:41 बजे से रात 09:47 बजे तक
द्वितीय पहर पूजा- 18 फरवरी को रात 09:47 बजे से रात 12:53 बजे तक
तृतीय पहर पूजा- 19 फरवरी को रात 12:53 बजे से 03:58 बजे तक
चतुर्थ पहर पूजा- 19 फरवरी को 03:58 बजे से सुबह 07:06 बजे तक
व्रत पारण- 19 फरवरी को सुबह 06:11 बजे से दोपहर 02:41 बजे तक