Choti Diwali 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: हर वर्ष दिवाली से पहले एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है. इस पर्व को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है, जिसकी वजह से इस दिन को नरक चतुर्दशी या नरक चौदस भी कहते हैं. लेकिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति की वजह से इस वर्ष कुछ लोग छोटी दिवाली 23 अक्टूबर को मनाएंगे व कुछ जगहों पर छोटी दिवाली व दिवाली एक साथ 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हिन्दू मान्यता के मुताबिक, छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा-अर्चना करने से सभी पापों छुटकारा मिलता है. छोटी दिवाली  (Choti Diwali 2022 Wishes in Hindi) के अवसर पर आप अपने दोस्तों, (Choti Diwali Quotes)परिवार वालों को इन संदेशों के जरिए स्पेशल बधाई संदेश (Choti Diwali Messages  in Hindi) भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kali Chaudas: काली चौदस पर बस कर दें ये छोटा सा उपाय, हर समस्या होगी दूर!

1.दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है

चारों ओर छाई खुशहाली है

आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व

आज छोटी दिवाली है

छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं

Choti Diwali 2022 

2.आपके लिए लाए खुशियां हजार

मुबारक हो आपको छोटी दीपावली का त्योहार.

छोटी दीवाली की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें: इस Diwali करें कौड़ियों के ये उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा!

3.दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर आपको शुभकामनाएं

4.अच्छे की बुरे पर विजय हो

हर जगह बस आप ही की जय हो

छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

5.पल-पल से बनता है एहसास,

Choti Diwali 2022 

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: दिवाली पर मनाई जाएगी हनुमान जयंती? जानें कैसा बन रहा योग

6.दीपक के प्रकाश की तरह ही

आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो

बस यही कामना है हमारी

इस छोटी दिवाली पर

छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

Choti Diwali 2022 

यह भी पढ़ें: Kartik Amavasya 2022: दिवाली की रात बस कर दें ये काम, मिल जाएगी समस्याओं से मुक्ति!

7.पूजा से भरी थाली है

चारों ओर खुशहाली है

आओ मिलके मनाएं ये दिन

आज छोटी दिवाली है

आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं

हैप्पी छोटी दिवाली 2022

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.