Happy Budhwa Mangal Wishes: हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी कलयुग में भी हैं और कलयुग के अंत तक रहेंगे. ऐसे में हनुमान जी की भक्ति के लिए लोगों की आस्था और बढ़ जाती है और हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष दिन मंगलवार का बनाया गया है. भाद्रपद के आखिरी मंगल को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. इस साल ये दिन 26 सितंबर यानी आज पड़ा है ऐसे में हर हनुमान मंदिर में आज के दिन खूब रौनक रहने वाली है. हर जगह हनुमान जी की पूजा होगी और लोग इस दिन का खूब आनंद लेंगे. आप भी अपनों को बुढ़वा मंगल की शुभकामनाएं भेजें.
यह भी पढ़ें: Budhwa Mangal 2023 Upay: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए फटाफट करें ये उपाय, हर इच्छा होगी पूरी!
सभी को भेजें बुढ़वा मंगल की शुभकामनाएं (Happy Budhwa Mangal Wishes)
1.कलियुग के सिद्ध संकटमोचन हनुमान जी को प्रणाम
वानर के भेष में हनुमान जी नहीं थे बिल्कुल आम
श्रीराम को रहता था हनुमान जी से सदैव काम
बोलो राम बोलो राम बोलो राम बोलो राम
बुढ़वा मंगल की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

2.गली-गली में जश्न है, भंडारे जगह जगह पर है
बड़ा मंगल का आरंभ हुआ है, गूंजे बजरंगबलि के जयकारे
आज ना कोई सोएगा भूखा, ना तरसेगा पानी को
हिंदू मुस्लिम कोई हो चाहे, सब उतरेंगे नेकी पर
त्योहार है ये हफ्तों का, तपती धूप में जो नेकी कराए
ये त्योहार है बजरंगबली का, बोलो जय श्री राम
Happy Budhwa Mangal 2023

3.जाके बल से गिरवर कांपे, रोग-दोष जाके निकट ना झांके
अंजनी पुत्र महा बलदाई, संतन के प्रभु सदा सहाई
बड़े मंगल यानी बुढ़वा मंगल हर किसी के घर में खुशियां लाई
हैप्पी बुढ़वा मंगल आप सभी को, जय श्री राम

4.जिनको श्री राम का वरदान है, गदा धारी उनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं
जय जय श्री राम, जय श्री सीता राम
बुढ़वा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं

5.सबके दुख को दूर करे वो बजरंगबली देते सुख
करते सब भक्तों की भली राम राम कहते वो हर पल
बोलो जय श्री सीता राम, बोलो वीर हैं हनुमान
बुढ़वा मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं
हनुमान जी की पूजा कैसे करेंय़ (Hanuman Puja Vidhi)
बुढ़वा मंगल हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप को समर्पित होता है. ये त्योहार हर साल भाद्रपद माह के आखिरी मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल बुढ़वा मंगल 26 सितंबर को पड़ा है और इसका उत्सव आप भारत के अलग-अलग हनुमान मंदिरों में देख सकते हैं. बुढ़वा मंगल की खास पूजा आप उत्तर भारत में देख सकते हैं जहां प्रमुखता से इस उत्सव को मनाते हैं. हनुमान जी की पूजा करने के लिए हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ होती है. बुढ़वा मंगल के दिन अगर आप हनुमान जी की मूर्ति को पीले सिंदूर से रंगते हैं और भोग में पीली बूंदी या बूंदी के लड्डू चढ़ाते हैं तो हनुमान जी प्रसन्न होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)