Hanuman Puja Vidhi: हिंदू धर्म में हफ्ते के 7 दिन भगवान के अलग-अलग स्वरूपों के माने जाते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी ता होता है और इस दिन उनकी विशेष पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं. हनुमान जी की पूजा विधि मंगलवार के दिन सही तरीके से करनी चाहिए. हनुमान जी जब प्रसन्न होते हैं तो आपका घर सुख-समृद्धि से भर देते हैं और रुष्ट होने पर सबकुछ छीन भी लेते हैं. तो उनकी पूजा को सही विधि से करना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: Kal Bhairav Jayanti 2022 Date: कब है काल भैरव जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

मंगलवार के दिन कैसे करते हैं हनुमान जी की पूजा?

अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं तो लाभ होता है. इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था और ऐसा बताया जाता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा या व्रत रखने वालों पर बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. इसके लिए आपको इस तरह से पूजा करनी चाहिए.

1. मंगलवार की सुबह-सुबह नहाकर शुद्ध हो जाएं. इसके बाद साफ जगह पर पीला या लाल रंग का कपड़ा बिछा लें.

यह भी पढ़ें: Kal Bhairav Jayanti 2022 Date: कब है काल भैरव जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

2. उसके ऊपर हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर रख लें. इसके बाद उन्हें कनिका यानी अनामिका अंगुली से सिंदूर का टीका लगाएं.

3. मूर्ति पर माला चढ़ाएं, धूप जलाएं और दीप भी जलाएं. इसके बाद हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.

4. इसके बाद सुंदर कांड पढ़ें, हनुमान चालिसा पढ़ें और फिर संकट स्त्रोत पढ़ें. इसके बाद हनुमान जी की आरती उतारें.

यह भी पढ़ें: Kaal Bhairav Jayanti 2022 Puja Vidhi: काल भैरव जयंती पर ऐसे करें पूजा, शुभ फल की होगी प्राप्ति

5. आरती उतारने के बाद 5 मिनट मौन मूर्ति के सामने खड़े रहें. इसके बाद अचमन करके सभी में प्रसाद बांट दें.

हनुमान जी पूजा में इन बातों का रखें ध्यान

1. हनुमानजी की पूजा में चरणामृत का प्रयोग हीं होना चाहिए. उनके भोग में बूंदी के या बेसन के लड्डी या बूंदी का भोग ही लगाएं. उनके भोग में तुलसी दल जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: Lucky Plants: घर में इन पौधों को लगा लें आप, भगवान विष्णु से लेकर शनिदेव की होगी कृपा!

2. हनुमान जी की पूजा उस समय वर्जित होता है जब सूतक लगा हो. सूतक तब माना जाता है जब परिवार में किसी की मृत्यू हो जाए या सूर्य/चंद्र ग्रहण लगता है.

3. हनुमान जी का व्रत रखने वालों को नमक का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही नमक वाली चीज किसी को दान करने से भी बचना चाहिए.

4. हनुमान जयंती पर ध्यान रखें कि टूटी हुई मूर्ति की पूजा बिल्कुल नहीं करें.

यह भी पढ़ें: Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये खास उपाय, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

5. हनुमान जयंती के दिन भूलकर भी मांस या मदिरा का सेवन नहीं करें.

6. इस दिन दोपहर में सोने से परहेज करें, और शाम के समय हनुमान चालिसा जरूर करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है