Hanuman Jayanti Wish: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस बार चैत्र पूर्णिमा 6 अप्रैल को पड़ रही है और इसी दिन हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. ज्यादातर जगहों पर रामायण का पाठ, सुंदरकांड का पाठ या हनुमान चालिसा का पाठ होता है, भव्य आयोजन होता है और बहुत से लोग भंडारा करवाते हैं. हनुमान जी को कलयुग का देवता कहते हैं इसलिए लोगों की मान्यता है कि आज भी हनुमान जी संसार में हैं. हनुमान जयंती के दिन अपनों को तस्वीरों के साथ हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2023 Quotes: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें स्पेशल शुभकामना संदेश, मिलेगा हनुमान जी का आशीर्वाद!

हनुमान जयंती के दिन लगाएं स्टेटस (Hanuman Jayanti Wish)

1. प्रेम प्रतिातही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान
तेबि के कारज सकल शुभ
सिघ करे हनुमान
जय श्री राम, जय श्री राम
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti Wish
हनुमान जयंती पर भेजें शुभकामनाएं. (फोटो साभार: Unsplash)

2. जाके बल से गिरिवर कापें
रोग-दोष जाके निकट ना झांके
अनजनी पुत्र महाबलदायी
संतान के प्रभु सदा सहाई
हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti Wish
इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है.(फोटो साभार:Unsplash)

3. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का
जय श्री राम, जय श्री राम
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti Wish
हनुमान जी की पूजा में सिंदूर जरूर शामिल किया जाता है. (फोटो साभार: Unsplash)

4. लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर
वज्र देह दावन दलन जय जय जय कपि सूर
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई
जय श्री राम जय श्री राम

Hanuman Jayanti Wish
इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है.(फोटो साभार:Unsplash)

5. विनती सुनो मेरी अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नंदन, दुख-भंजन निरंजन
करूं मैं तुम्हारा वंदन साल दर साल
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभाकमनाएं

Hanuman Jayanti Wish
इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है.(फोटो साभार:Unsplash)

6. जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनते तन में बसे हैं श्रीराम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे हैं हमारे हनुमान
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई

Hanuman Jayanti Wish
हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. (फोटो साभार:Freepik)

7. पहने लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को ना करते कभी निराश
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

Hanuman Jayanti Wish
हनुमान जयंती पर भेजें शुभकामनाएं. (फोटो साभार:Twitter)

8. जला दी रावण की लंगा, मैया सीता को लाए तुम
पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र
अब तो हमारी लाज बचाओ तुम
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Purnima Do’s And Don’ts: चैत्र पूर्णिमा के दिन क्या करें और क्या न करें, जानें सटीक जानकारी