Hanuman Jayanti 2023: पूरे देश में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदुओं का ये त्योहार भगवान हनुमान जी के जन्म (Hanuman Jayanti 2023) पर मनाया जाता है. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है. इस साल हनुमान जयंती पर महालक्ष्मी योग का बड़ा संयोग बन रहा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी की उपासना करने से सभी दुख विकार दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

इस बार हनुमान जयंती के पवित्र अवसर पर कुछ अलग अंदाज में रिश्तेदारों और दोस्तों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं भेजें.

यह भी पढ़ेंः Chaitra Purnima Rules: चैत्र पूर्णिमा पर स्नान करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Hanuman Jayanti 2023 Wish, Quotes, Shayari

1. प्रेम प्रतिताही कापी भजे
सदा धरे उर ध्यान
तेहि के कारज सकल शुभ
सिघ करे हनुमान

2. पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का

3. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन करूं
मैं आपको दिन रात वन्दन।।

यह भी पढ़ेंः Sankashti Chaturthi: संकष्टी चतुर्थी में सिद्धि योग में पूजा करना होता है शुभ, जानें शुभ मुहूर्त

4. चरण शरण में आये के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट सेरक्षा करो,
हे महावीर हनुमान।

5. जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़े जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए आए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं

6. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे

यह भी पढ़ेंः 6 अप्रैल को शुक्र का वृषभ राशि में गोचर होगा, इस एक राशि को रहना होगा सतर्क

7. राम का हूं भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं, निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं

8. जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम जय हनुमान
तुम करते हो अपने भक्तों के सपने पूरे