Gupt Navratri 2023: सनातन धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है. आमतौर पर इसे साल में दो बार मनाया जाता है. इस पर्व में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की भव्य रूप से पूजा की जाती है. लेकिन खास बात यह है कि हिंदू शास्त्रों के अनुसार केवल चार प्रकार के नवरात्रों का उल्लेख मिलता है. इनमें शरद नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि, माघ नवरात्रि और आषाढ़ नवरात्रि शामिल हैं. लोगों में शरद और चैत्र अधिक प्रसिद्ध हैं, लेकिन माघ और आषाढ़ नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि माना जाता है. आषाढ़ मास में चल रहे दिनों में ही गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है.

यह भी पढ़ें: Jyeshtha Purnima Vrat 2023: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत आज, रवि योग में जानें पूजा का शुभ-उत्तम मुहूर्त और चंद्रमा दोष के 4 उपाय

सनातन धर्म के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. साल 2023 में यह 19 जून से शुरू होकर 28 तारीख को समाप्त होगा. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

यह भी पढ़ें: Jagannath Puri Temple History: आज भी मौजूद है श्रीकृष्ण का दिल, जानें जगन्नाथ मंदिर से जुड़ी रोचक बातें

9 दिन तक मां दुर्गा की कठिन साधना करें (Gupt Navratri 2023)

आचार्य ने आगे बताया कि गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की विशेष पूजा की जाती है. तंत्र मंत्र विद्या सीखने वाले साधक गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा की कठिन भक्ति और तपस्या करते हैं. भक्ति से प्रसन्न होकर मां अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं. इसी क्रम में साधक को दुर्लभ एवं अतुलनीय शक्ति प्राप्त होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)