Ganesh chaturthi wishes for love Images: हिंदू धर्म में गणेश भगवान को समर्पित गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक, भगवान गणेश प्रथम पूज्यनीय देवता हैं. मान्यता है कि भगवान गणेश की उपासना करने से सुख-समृद्धि, बुद्धि व बल आदि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ रहने की कामना करते हैं . ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं शानदार शुभकामना संदेश.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2023 Niyam: भगवान गणेश को भूलकर भी अर्पित ना करें ये 5 चीजें, वरना दूर नहीं होंगे विघ्न!

गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश –

1- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.

Happy Ganesh Chaturthi 2023

फोटो साभार: Freepik

2- भगवान श्री गणेश की कृपा,

आप पर सदैव बनी रहे..

गम आपको कभी छू भी न सके

खुशियों का भंडार सदा आपका भरा रहे..

Happy Ganesh Chaturthi 2023

फोटो साभार : Freepik

3- भगवान गणेश के आशीर्वाद से

बिना विघ्न सारे कार्य बन जाएं..

आप मन में भगवान गणेश का जयकारा लगाएं

आपके सारे बिगड़े काम भी बन जाएं

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं.

यह भी पढे़ं: Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी पर कब-कब है छुट्टी? जानें आपके शहर में बैंक हॉलीडे है या नहीं

फोटो साभार : Freepik

4- गणपति जी के रूप पर,

मोहित हो जाता है मन

खुशियों की होती है बारिश दर्शन मात्र के उनसे

मिट जाते हैं सारे गम

Happy Ganesh Chaturthi 20223

फोटो साभार : Freepik

5- दिल से तुम मांगो बप्पा से

मिलना सब कुछ तय है

बप्पा जो तुम्हारा हाथ थामें हैं

तो फिर काहे का भय है..

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023