Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का उत्सव देशभर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्यौहार 31 अगस्त यानी बुधवार को मनाया जाएगा. इसी दिन से गणपति हमारे घरों में पधारेंगे. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाएगी. 11 दिनों तक चलते वाले इस उत्सव में भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय रहता है. हालांकि पिछले दो सालों में कोरोना काल के चलते यह त्यौहर महज औपचारिक रूप में मनाया गया. लेकिन इस बार भक्तों ने हस उत्सव को धूम-धाम से मनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. तो चलिए जानते हैं कि किस रंग के गणेश जी की मूर्ति शुभ रहती है. 

यह भी पढ़ें: Vakratunda Mahakaya Mantra Meaning in Hindi: भगवान गणेश के इस महामंत्र के जाप से होता है कल्याण

गणेश जी की स्थापने के नियम

घर में भगवान गणेश की स्थापना को लेकर शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं. प्रतिमा के स्वरूप से लेकर उनकी डिजाइन, रंग, सूंड का आकार और दिशा के बारे में स्पष्ट बताया गया है. गणेश पूजा में यदि इन बातों का ध्यान रखा जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022 Puja Samagri: गणेश चतुर्थी पर इन चीजों से करें पूजा, देखें सामग्री लिस्ट

गुलाबी रंग के गणेश जी

भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है. अर्थात किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा होती है. इसके अलावा धन प्राप्ति के लिए भी गणेश जी की पूजा की जाती है. इसलिए आर्थिक समृद्धि के लिए गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है. इसके लिए आप घर में गुलाबी रंग के गणेश जी को विराजित करना अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: इन शहरों में बंद रहेंगे 31 अगस्त को बैंक, देखें लिस्ट

सफेद रंग के गणपति हैं शुभ

यदि आप अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते हैं तो आपको अपने घर में सफेद रंग के गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सफेद रंग के गणपति बेहद पवित्र माने जाते हैं. घर में सफेद रंग की गणेश प्रतिमा स्थापित करने से शांति बनी रहती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.