Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का उत्सव देशभर में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस वर्ष गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का त्यौहार 31 अगस्त यानी बुधवार को मनाया जाएगा. इसी दिन से गणपति हमारे घरों में पधारेंगे. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाएगी. 11 दिनों तक चलते वाले इस उत्सव में भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन घर में सजावट भी की जाती है, तो चलिए जानते हैं आप गणेश चतुर्थी के दिन कैसे सजावट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर इस रंग की प्रतिमा की करें स्थापना, आएगी खुशहाली
फूलों की सजावट
फूलों की सजावट की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप पर्दे के साथ फूलों को लगाएं. ऑर्किड या गुलाब जैसे चमकीले रंग के फूलों के साथ एक फ्रेम बनाएं और उन्हें ढेर सारी पत्तियों से घिरी सफेद-टोन वाली कलियों के साथ मिलाएं. फ्रेम के बैकड्रॉप के लिए सफेद या क्रीम जैसे हल्के रंगों में पर्दे का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022: गणेश जी को भूलकर भी अर्पित न करें ये 5 चीजें, होगी बड़ी समस्या
एलईडी लाइट्स
गणेश उत्सव रोशनी और जगमगाहट का त्योहार होता है. ऐसे में जिस जगह आप गणपति जी को बिठा रहे हैं वहां पर आकर्षक एलईडी लाइट की सजावट कर सकते हैं. मार्केट में कई प्रकार के एलईडी लाइट उपलब्ध है, जो आपके गणपति पंडाल को बेहद ही आकर्षक बना सकती है.
रंगोली बनाएं
हिंदू धर्म में रंगोली का विशेष महत्व होता है. किसी भी पूजा पाठ के मौके पर घर के बाहर रंगोली जरूर बनाई जाती है. ऐसे में जब आप गणपति जी की प्रतिमा स्थापित करें, तो वहां फूलों से या रंगों से रंगोली जरूर बनाए. यह शुभ प्रतीक होती है और काफी आकर्षक भी लगती है.
यह भी पढ़ें: इस सप्ताह गणेश चतुर्थी से लेकर राधाष्टमी व्रत तक मनाए जाएंगे ये त्योहार, देखें लिस्ट
रंग-बिरंगे दुपट्टे का इस्तेमाल करें
जिस जगह आप गणपति जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं, उसके पीछे आप रंग बिरंगी दुपट्टे से डेकोरेशन कर सकते हैं. यह दिखने में बहुत ही आकर्षक लगता है और आपको एक्स्ट्रा कोई चीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए आप अपने साफ और स्वच्छ दुपट्टे से सुंदर डेकोरेशन कर सकते हैं.