दशहरा मेला का नाम लेते ही तमाम लोगों में मेलें को लेकर उत्सुकता जाग उठती है. दरअसल, दशहरे में लगने वाले मेले को देखने के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक सभी उत्साहित रहते हैं और तो और दशहरा मेला अपने आप में बहुत खास माना जात है. ऐसे में अक्सर रावण दहन के समय लोग अपने परिवार के साथ दशहरा मेला देखने के लिए निकलते हैं. तो ऐसे में अगर आप भी मेला देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ लें.

दरअसल दशहरा पर लगने वाले मेले में बहुत भीड़ होती है. ऐसे में वहां घूमते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में राम ही नहीं रावण की भी है जन्मभूमि, यहां होती है लंकापति की पूजा

मेला घूमते समय इन बातों का रखें ध्यान

1- पर्स और मोबाइल का रखें ख्याल

अगर आप दशहरा मेला घूमने जा रहे हैं, तो आपको अपनी पर्स और मोबाइल को बहुत संभालकर रखना होगा, क्योंकि दशहरा मेलें में बहुत भीड़ होती है और अगर आप मोबाइल और पर्स को जेब में रखते हैं, तो आपका मोबाइल और पर्स चोरी हो सकता है, तो कोशिश करें कि इन चीजों को संभालकर रखें या हो सके तो साथ न लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें: दशहरा और विजयदशमी में क्या अंतर है? एक ही दिन मनाए जाते हैं दोनों त्योहार

2- बच्चों का रखें ध्यान

अगर आप मेला घूमने जा रहे हैं, तो ऐसे में सदस्यों का ध्यान जरूर रखें. क्योंकि कई बार अक्सर भीड़ अधिक होने की स्थिति में लोग बिछड़ जाते हैं और फिर बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है. खासकर बच्चों के केस में आपको सतर्क रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dussehra essay in hindi: दशहरा क्यों मनाया जाता है? 10 लाइन के निबंध में जानें

3- रावण दहन के समय दूरी बनाकर रखें

दशहरा मेला देखने के दौरान कई बार लोग बहुत ज्यादा ही उत्साहित हो जाते हैं और बिल्कुल आगे जाकर रावण को देखने लगते हैं. ऐसे में कई बार रावण दहन के समय कई आतिशबाजियां होती हैं, जो छिटकती हैं. ऐसे में अगर कोई उनकी चपेट में आ जाता है, तो उसे काफी दिक्कत हो सकती है.  इसलिए उचित दूरी बनाकर रखें.

यह भी पढ़ें: Dussehra 2022: हर साल क्यों मनाते हैं दशहरा? जान लें इसका धार्मिक महत्व

4- बुजुर्गों का रखें विशेष ख्याल

अगर आप के साथ कोई बुजुर्ग हैं, तो आप मेले में भीड़ में घुसने की कोशिश कत्तई न करें. ऐसा करना उनके लिए दिक्कत भरा हो सकता है. कई बार बहुत भीड़ के कारण घुटन होने लग जाती है. इसलिए कोशिश करें कि आप उन्हें भीड़ से दूर ही मेला दिखाने की कोशिश करें.