भारत में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में उपहारों का लेनदेन आम बात है. वास्तु (Vastu) की मानें तो कुछ उपहार ऐसे होते हैं जो शुभ माने जाते हैं जिन्हें मिलते ही हमारा दिल खुश हो जाता है, लेकिन कुछ उपहार ऐसे होते हैं जो घर में नकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करते हैं. ऐसे में आपको भूलकर भी ऐसे चीजों को स्वीकार नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें घर लाना चाहिए. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन उपहारों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

यह भी पढें: Vastu Tips: रात में चाहते हैं अच्छी नींद? तो इस दिशा में करके सोएं पैर

उपहार में न लें धारदार चीजें

वास्तु शास्त्र की मानें तो अगर कोई व्यक्ति आपको कैंची, छुरी, चाकू या अन्य कोई धारदार चीज उपहार में देने की कोशिश करें तो आप उसे विनम्रतापूर्वक ठुकरा दीजिए. बता दें कि ऐसी नुकीली चीजें घर की शांति के लिए अच्छी नहीं होती और उनके आगमन से परिवार के सदस्यों में कलह बढ़ सकता है.

डूबते हुए सूरज की तस्वीर न लें

कभी भी डूबते हुए सूरज की तस्वीर या प्रतिमा उपहार के रूप में स्वीकार नहीं करनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, डूबते हुए सूरज को निराशा का प्रतीक माना गया है. अगर आप डूबते हुए सूरज की तस्वीर घर लेकर आएंगे तो इससे आपके जीवन में परेशानी और निराशा आ सकती है.

यह भी पढें: तुलसी की जड़ से करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत!

इन चीजों को भी उपहार में कभी न लें

वास्तु शास्त्र की मानें तो किसी से बेल्ट, रुमाल, घड़ी, पर्स या चमड़े की दूसरी चीजें उपहार में नहीं लेनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ये सब चीजें परिवार के लोगों में ईर्ष्या और आपसी द्वेष भाव पैदा कर सकती है. ऐसे में इन उपहारों को स्वीकार नहीं करना चाहिए.

यह भी पढें: घर के पर्दे बदलने से सुख-समृद्धि की आएगी भरमार, खुलेगा किस्मत का ताला!

हिंसक जानवरों की तस्वीर लेने से बचें

आप भूलकर भी उपहार में चीता, बाघ, शेर, भेड़िया, लोमड़ी या दूसरे हिंसक जानवरों की तस्वीर या प्रतिमा लेने से बचें. इन्हें शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि ऐसी तस्वीरें मन में हिंसा के भाव को बढ़ाने का काम करती है जिसे परिवार के लोगों में गुस्सा, चिड़चिड़ापन पैदा हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)