दुनिया में हर इंसान चाहता है कि उसके पास खूब
सारा पैसा (Money) हो और वह उसके साथ शानदार आरामदायक जीवन (Splendid Life) व्यतीत करे. इसके लिए लोग बहुत
मेहनत (Hardwork) भी करते हैं. लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी उन्हें मन मुताबिक
परिणाम (Results) नहीं मिल पाते हैं. जिसके चलते उन्हें मानसिक प्रताड़ना (Mental Harrasment) के साथ-साथ आर्थिक
तंगी (Bad Economic Condition) का शिकार होना पड़ता है. आपको बता दें कि ऐसा होने के पीछे ऐसा नहीं है कि
आपकी मेहनत में कोई कमी है, बल्कि कई बार इसका कारण वास्तुदोष (Vastu Dosh) हो सकता है. ऐसे में
हम आपको कुछ उपाय (Vastu Tips For Home) बताने वाले हैं , जिन्हें अपनाकर आप वास्तुदोष खत्म करके अपनी
जिंदगी को जन्नत ( Heaven Life) बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नारियल में होता है मां लक्ष्मी का वास, इन उपायों से होगी धन की वर्षा!
वास्तुदोष को खत्म करने के लिए सोने से पहले किए
जाने वाले उपाय –
हर व्यक्ति अपने घर को बनवाते समय उसकी मजबूती
से लेकर उसकी साज सज्जा का तो बहुत ख्याल रखता है, लेकिन कई बार लोग वास्तु का
ख्याल नहीं रखते हैं. जिसमें होने वाली गलती का खामियाजा उन्हें जीवनभर भुगतना
पड़ता है. जी हां, इसके चलते उन्हें शारीरिक, मानसिक, आर्थिक हर तरह के कष्टों का
सामना करना पड़ता है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसे में घर में रात को सोने से पहले
कुछ उपाय कर के इन समस्याओं का पूर्ण रूप से निस्तारण किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Plant: घर में लगाएं ये पौधा, बिना रुके आएगा पैसा
1- किचन
में भरी बाल्टी रखनी चाहिए
घर में रात में सोने के लिए जाने से पहले आपको
एक बाल्टी पानी भरकर किचन में रख देनी है. ऐसा करना वास्तु के हिसाब से अच्छा होता
है. इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ-साथ पैसों के आने के नए नए मार्ग खुलते
हैं.
यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, खुलेंगे भाग, होगी धन की वर्षा!
2- बाथरूम
में हमेशा भरी बाल्टी ही रखें
बाथरूम में हमारे घर का एक अहम हिस्सा होता है.
ऐसे में वहां रखी बल्टी कभी खाली नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से दिक्कतों का जन्म
होता है. बल्कि हमेशा वहां मौजूद बाल्टी को भरकर रखें. इससे माता लक्ष्मी आपसे
प्रसन्न होती हैं. रात में सोने जाने से पहले ध्यान से चेक कर लें. बाथरूम में
मौजूद बाल्टी खाली न रहने पाए.
यह भी पढ़ें: शनि के प्रकोप से आपको बचा सकता है ये शुभ पौधा, आर्थिक तंगी भी होगी दूर!
3- शाम
को दीपक जलाना चाहिए
अगर आप चाहते हैं कि आप के घर में सब अच्छा रहे
और माता लक्ष्मी की आप पर कृपा हो, तो आपको घर के मुख्य द्वार पर रोजाना शाम को
दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही मुख्य दरवाजे पर हमेशा साफ सफाई रहने के साथ-साथ
शाम में लाइट भी जलती रहनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर
में सुख समृद्धि के साथ ही धन का आगमन होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.