Dev Uthani Ekadashi 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत महत्व माना जाता है. इस महीने में कई सारे बड़े त्योहार पड़ते हैं. देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022 Fast) कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष देवउठनी एकादशी 4 नवंबर को पड़ रही है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की यह एकादशी तिथि 03 नवंबर 2022 की शाम 07 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होकर 04 नवंबर की शाम 06 बजकर 08 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 04 नवंबर को रखा जाएगा.शास्त्रों के अनुसार, आषाढ़ मास में पड़ने वाली देवशयनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2022 Wishes in Hindi) के दिन भगवान विष्णु अगले चार मास के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसे चातुर्मास के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi 2022: कब है देवउठनी एकादशी? जान लें शुभ मुहूर्त और महत्व

देवउठनी एकादशी के अवसर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं

1.उठो देव हमारे,उठो इष्ट हमारे

खुशियों से आंगन भर दो

जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे

उन्हें खुशियों से नवाजें

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की डेट को लेकर न हो कन्फ्यूज, यहां जानें सही तिथि

2.हर घर के आंगन में तुलसी

तुलसी बड़ी महान है

जिस घर में ये तुलसी रहती

वो घर स्वर्ग सामान है

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

3.इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख – समृद्धि

और खुशियां हज़ार आएं

हैप्पी देवउठनी एकादशी

सबसे सुंदर वो नजारा होगा,

दिवार पे दीयों का माला होगा

हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: क्यों किया जाता है तुलसी विवाह? जानें इसका महत्व

4.गन्ने के मंडप सजाएंगे हम

विष्णु तुलसी का विवाह रचाएंगे हम

आप भी हों खुशियों में शामिल

एकादशी का पर्व मिलकर मनाएंगे

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

5.सबसे सुंदर वो नजारा होगा

दीवार पे दीयों का माला होगा

हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी

आपके लिए पहला विश हमारा होगा

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी पर करें राशि के अनुसार ये उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

6.सबसे सुंदर वो नजारा होगा

दीवार पे दीयों का माला होगा

हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और

आपके लिए पहला विश हमारा होगा

देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.