December 2022 Festival List: नवंबर के महीने में कई व्रत और त्योहार मनाए गए और अब दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने भी कई व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं जिन्हें जिन्हें लोग धूम-धाम और संस्कृति के हिसाब से मनाएंगे. साल 2022 के दिसंबर के महीने में कुछ महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे. जिसकी शुरुआत गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी से हो रही है. तो चलिए आपको December 2022 Festival Calendar की पूरी लिस्ट बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दिनभर काम करने के बाद भी पर्स रहता है खाली? तो बस कर लें ये उपाय

दिसंबर के त्योहारों की लिस्ट (December Festival List)

साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर में कई सारे व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. इस महीने तीन ग्रह बुध, शुक्र और सूर्य का राशि में परिवर्तन होने वाला है. दिसंबर के महीने में मासिक शिवरात्रि, एकादशी, रुक्मिणी अष्टमी और क्रिसमस सबकुछ साथ में पड़ रहा है. ये व्रत त्योहार किस-किस दिन पड़ रहे हैं चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Puja Path Vidhi: पूजा करने के दौरान हमेशा करें इन नियमों का पालन, भगवान होते हैं प्रसन्न!

3 दिसंबर, दिन शनिवार को गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी.

7 दिसंबर, दिन बुधवार को दत्तात्रेय जयंती.

16 दिसंबर, दिन शुक्रवार को रुक्मिणी अष्टमी.

यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay in Hindi: तुलसी के इन 4 उपायों से संवर जाएगा आपका जीवन, होगी तरक्की

19 दिसंबर, दिन सोमवार को सफला एकादशी.

25 दिसंबर, दिन रविवार को क्रिसमस डे.

29 दिसंबर, दिन मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती.

यह भी पढ़ें: Mokshada Ekadashi 2022 Date: कब है मोक्षदा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और कैसे करें पूजा

जानकारी के लिए बता दें, इनमें से कुछ व्रत-त्योहार अलग-अलग राज्यों में मनाए जाते हैं. दिसंबर के महीने में धार्मिक रूप से जो भी व्रत-त्योहार पड़ रहे हैं वो इस लिस्ट में पूर्णरूप से हैं. मगर क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को ही पड़ता है. इसे पश्चिमी देशों में धूमधाम से मनाया जाता है और इसका सेलिब्रेशन विदेशो में एक हफ्ते तक रहता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.