Chandra Grahan Totke Upay:  पृथ्वी की छाया जब चांद पर पड़ती है तो अनोखी खगोलीय घटना देखने को मिलती है. मंगलवार यानी 8 नवंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है और ये साल का आखिरी ग्रहण है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला चंद्र ग्रहण का महत्व और बढ़ जाता है. 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी और इस दिन ग्रहण लग रहा है इसलिए देव दीपावली एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को मनाया गया. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा क्यों प्रसिद्ध है?

चंद्रग्रहण में जरूर करें ये 3 उपाय

चंद्रग्रहण के दौरान अलग-अलग टोटके किए जा सकते हैं. मगर सूतक काल में शुभ और मांगलिक कार्यों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण के दौरान आप मां लक्ष्मी को कुछ टोटकों के जरिए प्रसन्न कर सकते हैं जिसके कारगर रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे.

तंगी या कर्ज से मुक्ति: अगर आपके जीवन में कर्जे ज्यादा हैं तो चंद्र ग्रहण के दौरान एक ताला खरीद लें. उसे रात में चंद्रमा की रोशनी में रखें और सुबह उसे मंदिर में रख दें. इस तरह के उपाय से कुछ समय बाद आपको राहत मिलने लगेगी.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानियां

नौकरी चाहने वाले: बेरोजगारी इस दौर की सबसे बड़ी परेशानी है. अगर आपको अपनी मनपसंद नौकरी चाहिए तो चंद्र ग्रहण पर मीठे चावल कौवों को खाने को दें. इस उपाय से आपको मनचाही नौकरी मिल जाएगी.

पैसे बचाने के उपाय: अगर आपके अंदर अमीर बनने की चाहत है तो चंद्र ग्रहण के दौरान चीटियों को आटा-शक्कर खिलाएं. चंद्र ग्रहण के दिन चीटियों को चावल खिलाने से घर में पैसों के आने के जरिए बनते हैं.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.