Chandra Grahan 2022: इस कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लग रहा है. 8 नवंबर को पड़ने वाले इस पर्व की शाम चंद्रग्रहण का साया रहेगा. बताया जा रहा है कि ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2020) काफी प्रभावशाली होने वाला है. कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगने वाला यह चंद्रग्रहण लगभग साढ़े चार घंटे का लगेगा. जैसे ही ग्रहण खत्म हो तो इन चीजों का दान कर देना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

ग्रहण खत्म होने के बाद तुरंत करें ये चीजें दान

1. हिंदू धर्म के अनुसार, ग्रहण के बाद कपड़े और दूध का दान करना अच्छा होता है. इससे संतान संबंधी मामलों में लाभ मिलता है.

2. चंद्रमा का संबंध सफेस चीजों से होता है. इसलिए ग्रहण के बाद सफेद रंग की चीजों का दान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा क्यों प्रसिद्ध है?

3. अगर आपको अच्छी नौकरी चाहिए तो चंद्र ग्रहण के बाद सफेद मोदी से बनी चीज या डायरेक्ट सफेद मोती दान करना अच्छा हो सकता है.

4. अगर आपके घर में कोई बीमार रहता है तो ग्रहण के बाद कांच के बर्तन में पानी डालकर चांदी का सिक्का डालकर रख दें. इसके बाद उस सिक्के को दान कर दें और बीमार आदमी को उस कटोरे में अपना चेहरा देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानियां

5. धार्मिक मान्यता है कि अक्षत सुख-समृद्धि का सूचक होता है. ऐसे में चंद्र ग्रहण के बाद दूध और चावल का दान कर देना चाहिए.

चंद्र ग्रहण पर बरतें ये सावधानियां (Lunar Eclipse 2022)

एक्सपर्ट्स के अनुसार, चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 (Lunar Eclipse 2022 Date) पूर्णिमा तिथि को शाम 5:25 से प्रारंभ होगा और शाम 7:27 तक रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

इसके अलावा चंद्र ग्रहण उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, उत्तरी प्रशांत महासागर और हिंद महासागर में भी दिखाई देगा. भारत के कुछ हिस्सों में इस ग्रहण की छाया जरूर पड़ेगी. मगर ऐसे समय में भी सावधानियां बरत लेनी चाहिए, ऐसे में आपको इन 7 बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.