Chaitra Shasti Quotes in Hindi: चैत्र के छठवें दिन स्कंद षष्ठी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है. लोग इस पूजा को अपनी संतान की लंबी उम्र और जिनके संतान नहीं वो संतान पाने के लिए व्रत करते हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय की विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल चैत्र षष्ठी 13 मार्च को पड़ रहा है. ऐसे में व्रत रखने वाले इस पूजा को अच्छे से करेंगे तो उन्हें लाभ जरूर होगा. इस दिन की शुरुआत आप अपनों को विश करके कर सकते हैं. यहां आपके लिए चैत्र षष्ठी की शुभकामनाओं वाली विशेज लाए हैं.
यह भी पढ़ें: Chaitra Shasti Vrat 2023: क्यों करते हैं चैत्र षष्ठी का व्रत? जानें महत्व और पूजा विधि
चैत्र षष्ठी पर अपनों भेजें शुभकामनाएं (Chaitra Shasti Quotes in Hindi)
1. स्कंद षष्ठी व्रत से च्यवन ऋषि को आंखों की ज्योति हुई प्राप्त
मृत शिशु हो गया जीवित आपकी झोली भी ऐसे ही भर जाए
यही हमारी इस स्कंद षष्ठी पर कामना है कि आपकी हर
मनोकामनाएं पूरी हो जाए..
2. भोलेनाथ और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की पूजा करें
इससे आपके सभी कष्ट दूर होंगे और खुशहाली आएगी
स्कंद षष्ठी की शुभकामनाएं
3. स्कंद षष्ठी व्रत से काम, क्रोध, मोह
अंहकार से मिलेगी मुक्ति
उनकी पूजा करने से भक्त के घर पर
भगवान कार्तिकेय की कृपा नहीं रुकती
चैत्र षष्ठी की ढेरों शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Happy Rang Panchami 2023 Wishes, Quotes in Hindi: रंग पंचमी में अपनों और प्यार को दें शुभकामनाएं
4. भक्तों को मिले भगवान कार्तिकेय का आशीर्वाद
पूरे होंगे सारे काम जब होंगे शिव पुत्र प्रसन्न
स्कंद षष्ठी व्रत की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं
5. देव सेनापते स्कंद कार्तिकेय भवोद्धव
कुमार गृह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते
स्कंद षष्ठी व्रत की ढेरों शुभकामनाएं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: इस नवरात्रि मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के करें दर्शन, बनी रहेगी मां की कृपा