Chaitra Pradosh Vrat Wishes in Hindi: चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर चैत्र प्रदोष व्रत किया जाता है. इस बार 19 मार्च को चैत्र प्रदोष व्रत पड़ रहा है जो भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित होता है. इस दिन महादेव की पूजा करने से विशेष लाभ होता है और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त प्रदोष का व्रत रखते हैं जो महीने में 2 बार पड़ता है. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में पड़ता है. 19 मार्च की सुबह चैत्र प्रदोष व्रत में भक्तों को शुभकामनाएं भेजें जिससे सुबह की शुरुआत अच्छी होगी.

यह भी पढ़ें: Ravi Pradosh Vrat Katha in Hindi: रवि प्रदोष व्रत की कथा क्या है? जानें महत्व और पूजा विधि

भगवान शिव के भक्तों को भेजें शुभकामनाएं (Chaitra Pradosh Vrat Wishes in Hindi)

1. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता, तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे, तू अपना कााम किए जा
हैप्पी चैत्र प्रदोष व्रत

2. शिव की महिमा है अपरंपार, शिव करते हैं सबका उद्धार
उनकी कृपा हम सबपर सदा बनी रहे
भोलेनाथ हम सभी का करेंगे बेड़ा पार
चैत्र प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं

3. भगवान शिव को प्रसन्न करने का
सर्वश्रेष्ठ उपाय प्रदोष व्रत और पूजा है
शिव का नाम जपे जा और क्या काम दूजा है
Chaitra Pradosh Vrat ki Shubhkamnayien

4. हैसियत मेरी छोटी है, पर मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
चैत्र प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं

Chaitra Pradosh Vrat Wishes in Hindi
चैत्र प्रदोष व्रत की भेजें शुभकामनाएं.(फोटो साभार: Pixabay)

5. शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ ना कुछ उन्हें जरूर मिलता है
चैत्र प्रदोष व्रत की ढेरों शुभकामनाएं

6. जिसकी शरण में सारा जहां है
भोले शंकर जहां देखो वहां है
शिव की कृपा पाने के लिए
देखा रमां पूरा जहां है
चैत्र प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं

7. भगवान शंकर मेरा भोला है
भक्तों के संग भांग के नशे में डोला है
मेरा शिव, मेरा शंकर अपने भक्तों के लिए
अपनी दोनों बाहों को खोला है
चैत्र प्रदोष व्रत की शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Pradosh Vrat 2023: क्या आप शादी ना होने से परेशान हैं? इस विधि से करें ये पूजा, दूर होंगी सारी अड़चने