Chaitra Navratri 2023 Quotes in Hindi: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. हिंदू कैलेंडर में इसी दिन से विक्रम संवत बदलता है और इस 22 मार्च से विक्रम संवत 2080 लग रहा है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचरिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांणा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि की पूजा की जाती है. ये 9 दिन हिंदू धर्म में बहुत पवित्र होते हैं और हर दिन भक्त मां दुर्गा के स्मरण में डूबा रहता है. अपने परिजनों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजकर नवरात्रि की शुरुआत शुभ तरीके से करें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त

पहले दिन मां दुर्गा के भक्तों को शुभकामनाएं (Chaitra Navratri 2023 Quotes in Hindi)

1. लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में नवरात्रि का प्रकाश ही प्रकाश हो
हैप्पी चैत्र नवरात्रि आप सभी को

2. कुमकुम के कदमों से आए
मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको बार-बार
Happy Chaitra Navratri 2023

3. लाल रंग से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमों से मां आए आपके घर
शुभ हो आपको ये नवरात्रि का त्योहार
चैत्र नवरात्रि की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं

4. दिव्य है आंखों का नूर
मां करती है संकटों को दूर
मां की छवि है निराली
नवरात्रि में आए आपके घर खुशहाली
शुभ नवरात्रि, जय माता दी

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam: चैत्र नवरात्रि में रखने जा रहे 9 दिन का व्रत तो पहले जान लें ये 7 नियम

5. माता का नवराता आता है
संग में ढेरों खुशियां लाता है
अबकी बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है
शुभ चैत्र नवरात्रि

6. मां की आराधना का है ये पर्व
मां के नौ रूपों की भक्ति का है ये पर्व
बिगड़े काम बनाने का है ये पर्व
भक्ति से मन को भरने का है ये पर्व
चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं

7. सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं मां के चरणों की धूल
आओ मां को चढ़एं श्रद्धा के फूल
हैप्पी नवरात्रि 2023

8. मां दुर्गा करती हैं सबका उद्धार
मां करती है सबका बेड़ा पार
मां हरती हैं सभी के कष्ट
आओ मनाएं ये नवरात्रि का त्योहार
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2023

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ