Kanya Pujan Tips: चैत्र नवरात्रि का नवां दिन 30 मार्च को है और इसे नवमी भी कहते हैं. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. उनकी पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन होता है और मां दुर्गा अपने लोक लौट जाती हैं ऐसी मान्यता है. नवमी के दिन अगर आप कन्या पूजन करते हैं तो कन्या भोज भी करवाते ही होंगे. ऐसे में अगर आप कन्याओं को उनकी राशि के अनुसार वो चीजें खिलाते हैं तो उससे मां दुर्गा की विशेष कृपा आपको मिलेगी और आपकी हर मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Kalash Visarjan Mantra: कलश विसर्जन करते समय कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? जानें

राशि के अनुसार कन्याओं को खिलाएं ये चीजें (Kanya Pujan Tips)

धार्मिक मान्यताओं में बताया गया है कि कन्या पूजन के समय राशि के अनुसार भोग लगाने से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद भक्त को मिल जाता है.

मेष राशि: इन राशि के जातकों को कन्या पूजन में गुड़ या मीठी चीज का भोग जरूर लगाना चाहिए. इसेक साथ ही कन्याओं को स्टेशनरी से जुड़ा सामान भेंट करना चाहिए.

वृषभ राशि: इन राशि के जातकों को कन्या पूजन में घी से जुड़ी चीजें खिलानी चाहिए. साथ ही उन्हें कोई ना कोई खिलौना उपहार में जरूर देना चाहिए.

मिथुन राशि: इन राशि के जातकों को कन्या भोजन में फल भी देना चाहिए. इसके साथ उन्हें कोई लाल रंग की चीज भी भेंट के रूप में देनी चाहिए.

कर्क राशि: इन राशि के जातकों को कन्या भोज दूध से बनी कोई चीज भोग में देनी चाहिए. इन्हें आप कोई ना कोई वस्तु भेंट में दें जिससे आपको विशेष कृपा मिले.

Kanya Pujan Tips
नवरात्रि में कुछ खास उपाय कर के माता को प्रसन्न किया जा सकता है.(फोटो साभार:Unsplash)

सिंह राशि: इन राशि के जातकों को भोजन में कोई पीले रंग की चीज खिलानी चाहिए. इसके साथ उन्हें पुस्तकें भेंट स्वरूप दे सकते हैं.

कन्या राशि: इन राशि के जातकों को कन्या भोज में मीठी चीज का भोग लगाना चाहिए. देवी स्वरूप कन्याओं को धन का दान अवश्य करें जो आपकी सामर्थ्य के अनुसार होना चाहिए.

तुला राशि: इन राशि के जातकों को कन्या भोजन में मखाने की खीर जरूर खिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में संपन्नता बनी रहती है. साथ में कोई पढ़ाई से जुड़ी चीज भेंट करें.

वश्चिक राशि: इन राशि के जातकों को कन्या पूजन में सूखे मेवे प्रसाद के रूप में देने चाहिए. इसके साथ ही कन्याओं को वस्त्र भी भेंट में दे सकते हैं.

धनु राशि: इन राशि के जातकों की कन्याओं को भोज में दूध जलेबी का भोल लगाना चाहिए. आप शिक्षा से जुड़ी चीजें भेंट कर सकते हैं.

मकर राशि: इन राशि के जातकों को कन्या भोज में मालपुए खिलाने चाहिए. इसके साथ आप आर्थिक मदद भी कर सकते हैं किसी ना किसी के लिए आप कल्याणकारी साबित हो सकते हैं.

कुंभ राशि: इन राशि के जातकों को कन्या भोज में सफेद मिठाई का भोग लगाना चाहिए. कन्याओं को खिलौने भी दान करने चाहिए.

मीन राशि: इन राशि के जातकों को कन्या पूजन में हलवा और चने का प्रसाद देना चाहिए. इसके साथ कन्याओं को हल्के रंग की चूड़ियां दान कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Happy Ram Navami 2023 Shayari: राम नवमी के अवसर पर भेजें ये स्पेशल शायरियां, रिश्तों में बढ़ जाएगा प्रेम!