Chaitra Navratri 2023: हर कोई अपनी आस्था के अनुसार अलग-अलग मंत्रों और रीति-रिवाजों से अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा करता है. कई बार यह फायदेमंद नहीं होता है. ऐसे में अगर आप नवरात्रि में अपनी राशि के अनुसार मंत्र जाप और उपाय करेंगे तो अवश्य ही लाभ होगा. आइये जानते हैं अपनी राशि के अनुसार आपको किस मंत्र का जाप और प्रयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Second Day : नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कैसे करें, जानें मंत्र और क्या चढ़ाएं

मेष राशि

मेष राशि के जातक पूरे नवरात्र में लाल ऊनी आसन पर बैठकर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार मंत्र मूंगे की माला से जप करें. इससे मां प्रसन्न होंगी और मनोकामनाएं पूरी होंगी.

वृषभ राशि

उन्हें स्फटिक की माला पर सफेद रंग के ऊनी आसन पर बैठकर संपूर्ण नवरात्रि में मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10,000 बार जप करना चाहिए. इसके साथ ही गुग्गल और घी से 10 माला हवन करना चाहिए.

मिथुन राशि

इस राशि के जातक हरे रंग के आसन पर वैजयंती की माला पर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार बार जप करें. हवन के साथ घी, शक्कर और शहद से 108 बार आहुति दें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Upay: चैत्र नवरात्रि में लौंग से लेकर पान और सुपारी तक के आसान उपाय, खुशहाली के साथ हो जाएंगे मालामाल

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को सफेद रंग के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार बार जप करना चाहिए. हवन में कपूर, लौंग, काले तिल, घी, शक्कर से 108 बार आहुति दें.

सिंह राशि

इस राशि के जातक पूरे नवरात्र में लाल रंग के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार बार जाप करें. जप के बाद हवन में 108 बार गुड़, घी, काले तिल अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है.

कन्या राशि

इस राशि के जातक हरे आसन पर बैठकर वैजयंती की माला पर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10,000 बार जप करें. पूरे नवरात्रि में बेल के फल, बेल के पत्ते, बेल के फूल, बेल की जड़ और बेल की छाल की 108 आहुति दें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के दौरान आपको श्रृंगार करना चाहिए या नहीं, जानें

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को सफेद रंग के आसन पर बैठकर मंदिर में स्फटिक की माला पर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार बार जप करना चाहिए. जाप के बाद देवी को दही, घी और शहद का भोग लगाएं. इसके साथ ही पूरे नवरात्रि में 108 बार घी, शक्कर और शहद का आहुति दें.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातक लाल रंग के आसन पर बैठकर मूंगे की माला से मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार बार जप करें. पूरे नवरात्र हवन की 10 सामग्री यानी दशांग, घी, शक्कर और काले तिल मिलाकर 108 बार आहुति दें.

धनु राशि

धनु राशि के जातक पीले आसन पर बैठकर हल्दी की माला पर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10,000 बार जाप करें. मंत्र के अंत में ‘स्वाहा’ शब्द जोड़कर जप करें.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर कैसे जलाएं अखंड ज्योति, जानें सही नियम

मकर राशि

इस राशि के जातक भूरे रंग के आसन पर बैठकर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का रुद्राक्ष की माला से 10 हजार बार जाप करें. मंत्र के अंत में ‘नमः’ शब्द जोड़कर जप करें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक पूरे नवरात्र में हल्के नीले आसन पर बैठकर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का रुद्राक्ष की माला से 10,000 बार जप करें. पूरे नवरात्र में काले तिल, घी, शक्कर, शहद से 108 बार आहुति दें.

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को पीले आसन पर बैठकर हल्दी की माला पर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्र का 10 हजार बार जप करना चाहिए. मंत्र के अंत में ‘स्वाहा’ शब्द जोड़कर जप करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)