Chaitra Navratri 2023 Day 7 Wishes: नवरात्रि की सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. माना जाता है कि मां दुर्गा का सातवां स्वरूप मां कालरात्रि के रूप में है और नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की ही पूजा की जाती है. मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जन्मीं थीं. मां दुर्गा की सातवीं स्वरूप मां कालरात्रि तीन नेत्रों वाली देवी हैं.नवरात्रि में सातवें दिन मां कालरात्रि की विधि (Maa Kalaratri Puja Vidhi) विधान से पूजा करनी चाहिए. साथ ही ये दिन शुरू होने से पहले अपनों को शुभकामनाएं भेजना भी जरूरी है.

यह भी पढ़ें: April 2023 Ekadashi Vrat: अप्रैल में कौन-कौन से दिन पड़ेगी एकादशी, नोट कर लें डेट, टाइम और शुभ मुहूर्त

मां कालरात्रि के भक्तों को भेजें शुभकामनाएं (Chaitra Navratri 2023 Day 7 Wishes)

1. कलियुग में प्रत्यक्ष फल देने वाली
माता कालरात्रि सबकी रक्षा करने वाली
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

2. आकस्मिक संकटों में रक्षा करती है
मां कालरात्रि सबका भला करती है
जय मां काली, शुभ नवरात्रि

3. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है,
सातवां रूप जिसका है वो मां काली हैं
सजा लो दरबार नवरात्रि के दिनों में
जिसके दिल में मां नहीं वो जिस्म भी खाली है
जय माता दी, जय मां काली

4. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे मां
मां कालरात्रि की जय हो, जय माता दी

Chaitra Navratri 2023 Day 7 Wishes
नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. (फोटो साभार: Unsplash)

5. देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2023

6. हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन
मां के कदमों की आहट जीवन सजाने वाली है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2023 Upay: राम नवमी पर कर लें इस मंत्र का जाप, फिर होगी धन की वर्षा!