Chaitra Navratri 2023 Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय का दूसरा नाम स्कंद है और वे माता पार्वती के पुत्र हैं. माता पार्वती ही दुर्गा मां हैं इसलिए दुर्गा मां के पांचवे स्वरूप का नाम स्कंदमाता पड़ा. नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की ही पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन की पूजा संतान के सुखमय जीवन को समर्पित होता है. जिन्हें संतान नहीं होती उन्हें स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए इससे उनकी कृपा आपके जीवन में बनी रहती है. नवरात्रि के पांचवे दिन की शुरुआत अपनों को हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर करें.

यह भी पढ़ें: Skandamata Quotes in Hindi: मां स्कंदमाता के अनमोल विचार अपनाएं, जीवन संवर जाएगा

स्कंदमाता की पूजा के साथ भेजें शुभकामनाएं (Chaitra Navratri 2023 Day 5 Wishes)

1. नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की कृपा
आपके ऊपर बनी रहे और मां आपको
बुद्धि का ज्ञान आशीर्वाद स्वरूप देती रहें

2. स्कंदमाता के कदम आपके घर आएं
सुख समृद्धि मां अपने साथ लाएं
मुसीबत और परेशानियां आपसे नजरें चुराएं
नवरात्रि के पांचवे दिन की शुभकामनाएं

3. मां की महिमा का गुणगान करो
नवरात्रि में तुम दुर्गा मां का ध्यान करो
सारे कष्टों से मिलेगी आपको मुक्ति
अबकी बार मां के नाम कुछ उपवास करो

4. आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी
आपके दिल की कोई आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हृदय से मां की विनती
आपकी हर मनोकामनाएं हो जाएं पूरी

Chaitra Navratri 2023 Day 5
नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता देवी की पूजा होती है. (फोटो साभार: Unsplash)

5. लाल रंग की चुनरी से सजा है मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ सारा संसार
नन्हे नन्हे कदमों से मां आएं आपके द्वार
इस स्कंदमाता की पूजा में खुशियां मिले आपको अपार

6. मां का सजा है कितना निराला दरबार
मां सुनती हैं सब भक्तों की पुकार
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान
इतनी मिन्नतों से आए हैं हम आपके द्वार
स्कंदमाता की जय हो, हैप्पी नवरात्रि

7. माता रानी का पर्व आता है,
हजारों खुशियां संग में लाता है
इस बार मां आपकी वो सब मुरादें पूरी कर दें
जो कुछ भी आपका दिल चाहता है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Day 5: नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा कैसे करें? जानें मंत्र और क्या चढ़ाएं