Bhutadi Amavasya 2023: हर माह कृष्ण पक्ष के आखिरी दिन अमावस्या मनाई जाती है. हर अमावस्या का अलग-अलग महत्व होता है. चैत्र अमावस्या पितृों को तृप्त करने के लिए और भटकती आत्माओं को शांति देने के लिए विशेषकर मनाया जाता है. इसी वजह से चैत्र अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन स्नान,दान और मोक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे मौकों पर कई सारी चीजों को करने से मना किया जाता तो कुछ टोटके करने से आप अपनी किस्मत भी बना सकते हैं. जब लोगों को सिद्धि प्राप्त करनी होती है तो ऐसे ही दिनों में उनकी तपस्या ज्यादा असर करती है. अगर आपकी कोई इच्छा अधूरी है तो ये टोटका आपकी हर मनोकामनाएं पूरी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Amavasya 2023 Upay: चैत्र अमावस्या पर भूलकर भी ना करें ये 5 काम, सक्रिय होती हैं बुरी आत्माएं!

भूतड़ी अमावस्या पर हर मुराद होगी पूरी (Bhutadi Amavasya 2023)

21 मार्च दिन मंगलवार को चैत्र अमावस्या या भूतड़ी अमावस्या मनाया जा रहा है. मंगलवार पड़ने के कारण इसे भौमवती अमावस्या भी कहा जा रहा है. इस मौके पर अगर आप कुछ टोटके करते हैं तो आपकी मुरादें महादेव जरूर पूरी करेंगे.

1. अमावस्या के दिन स्नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं और मछलियों को दें. गोलियां बनाते समय अपने आराध्य देवता नाम जरूर जपें, इससे आपकी परेशानियां दूर होंगी.

2. शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या पर अगर आप भूखों को भोजन कराते हैं आपके ऊपर गौरी-शंकर की विशेष कृपा होगी. वो आपकी हर मुराद जरूर सुनेंगे और पूरी भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: Chaitra Amavasya 2023 Quotes in Hindi: चैत्र अमावस्या की अपनों को भेजें शुभकामनाएं, बरसेगी कृपा!

3. अमवास्या के दिन काली चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाना अच्छा माना जाता है. इससे आपके पापों का नाश होता है और पुण्य कर्म से आपकी मनोकमनाएं पूरी होती हैं.

4. भूतड़ी अमावस्या पर कालसर्प दोष से मुक्ति पाना आसान होता है. सुबह स्नान करने के बाद चांदी से बनी नाग-नागिन की पूजा करें और इन्हें उफूलों के साथ जल में प्रवाहित करें.

5. अमावस्या की रात 5 लाल फूल और 5 जलते दिये नदी में बहा दें, इससे आपका रुका हुआ धन मिलता है. साथ ही आपके लिए धन कमाने के सोर्स भी खुलते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Amavasya Upay: चैत्र अमावस्या पर जरूर करें ये काम, दूर रहेंगी बुरी शक्तियां