Budhwa Mangal Do’s and Don’ts In Hindi: हर साल ज्येष्ठ मास में बुढ़वा मंगल मनाया जाता है. आपको बता दें कि बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal 2023) के दिन हनुमानजी के वृद्धि स्वरुप की पूजा की जाती है. इसीलिए इसे बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal Do’s and Don’ts) के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा इसे बड़ा मंगलवार भी कहते हैं. गौरतलब है कि ज्येष्ठ माह का पहला बुढ़वा मंगल इस बार 9 मई 2023 को पड़ रहा है. बता दें कि ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal Kya Kare Aur Kya Na Kare In Hindi) कहा जाता है. इस शुभ दिन भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए कुछ चीजें करने और कुछ चीजें न करने की सलाह दी जाती है, तो चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Vikat Sankashti Chaturthi पूजा करने में भूलकर भी ये 5 गलती न करें, संतान के लिए होती है पूजा

बुढ़वा मंगल पर क्या करें?

  1. बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal Do’s And Don’ts) के दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, जिसके फलस्वरूप व्यक्ति के जीवन से समस्त कष्ट दूर होते हैं.
  2.  बुढ़वा मंगल के दिन दान करना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है, मान्यता है कि इस दिन दान करने से आपके पास दान का दोगुनी मात्रा में लौट कर आता है.
  3. बुढ़वा मंगल के दिन हर किसी को ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए, खासकर साधक को तो जरूर ही करना चाहिए.
  4. बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal Do’s and Don’ts) के दिन उपासना में लाल रंग के फूल, शुद्ध देसी घी या तिल के तेल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ऐसा करना फलदायी माना गया है.
  5.  हनुमान जी की उपासना में तुलसीदल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी पूजा शत प्रतिशत सफल मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा है गजब संयोग, जानें पूजा का सही समय

बुढ़वा मंगल पर क्या न करें?

  1. बुढ़वा मंगल के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  2. बुढ़वा मंगल के दिन बंदरों के साथ साथ किसी भी जानवर को क्षति नहीं पहुंचानी चाहिए, ऐसा करने से भगवान आपसे नाराज हो जाते हैं और आपको बहुत सारे दुख देखने पड़ सकते हैं.
  3. बुढ़वा मंगल के दिन मदिरा या नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
  4. इस शुभ अवसर पर किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए.
  5. बुढ़वा मंगल के मौके पर उपासना करते समय किसी भी प्रकार की कामुक चर्चा नहीं करनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)