Budh Grah Ka Gochar: ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि हर ग्रह एक राशि को छोड़कर एक निश्चित समय के बाद दूसरी राशि में प्रवेश करता है. इस प्रक्रिया को ग्रह गोचर कहते हैं या इसे राशि परिवर्तन भी कहते हैं. जब कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका अच्छा और बुरा प्रभाव मनुष्य और प्रकृति पर देखा जा सकता है. इसी क्रम में ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह इस समय वृष राशि में विराजमान हैं. जो 24 जून 2023, शनिवार को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. इस गोचर से भद्रा महापुरुष राज योग बन रहा है. जो तीन राशियों के लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है. आइये जानते हैं किन तीन राशियों के लिए ये फायदेमंद होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Shani Pradosh 2023: साल 2023 में केवल 1 बार पड़ रहा है यह व्रत, जानें पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त

मीन राशि के लोग (Budh Grah Ka Gochar)

ज्योतिष के अनुसार भद्रा महापुरुष राजयोग मीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी माना जाता है. मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह का गोचर चतुर्थ भाव में होगा. जिससे आप प्रॉपर्टी या वाहन खरीद सकते हैं. जो लोग रियल एस्टेट, रियल एस्टेट, बैंकिंग या टैक्सेशन सेक्टर से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय लाभकारी माना जा रहा है. व्यापारी वर्ग के लिए लाभ का समय है. व्यापार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आर्थिक मजबूती मिलेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़ें: Surya Gochar 2023 Rashifal: सूर्य का 15 जून को मिथुन राशि में होगा महागोचर, सोने सा चमक उठेगा इन 5 राशियों का भाग्य!

कुंभ राशि के लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि कुंभ होती है उनके लिए भद्र राज योग शुभ माना जाता है. बुध का गोचर आपकी कुंडली के पंचम भाव में होने जा रहा है. जो आपके लिए संतान पक्ष से शुभ समाचार ला सकता है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें अच्छा प्रमोशन मिल सकता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अपना काम समय पर पूरा करें. यह समय आपके लिए अचानक धन लाभ के योग बना रहा है. लव लाइफ में सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Ashadh Month 2023 Vrat Tyohar: आषाढ़ माह में कौन-कौन से व्रत-त्योहार होते हैं? यहां जानें फुल डिटेल

तुला राशि के लोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि तुला है उनके लिए भद्र राजयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस दौरान बुध ग्रह आपके भाग्य भाव में सकारात्मक रहने वाला है. जिनका भाग्य साथ देगा. तुला राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र और बुध आपस में मित्रवत हैं. इस दौरान यात्रा के योग बन रहे हैं जिससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को सफलता मिल सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)