हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) यानी बुद्ध भगवान के जन्मोत्सव के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आपको बता दें कि बौद्ध सम्प्रदाय के लोगों के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है और वे लोग भगवान बुद्ध के जन्मदिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. मान्यता है कि इसी दिन बुद्ध भगवान का जन्म हुआ था और इसी दिन उन्हें ज्ञान की भी प्राप्ति हुई थी. इसके साथ ही इसी दिन उन्होंने अपना देह त्याग भी किया था. पंचांग के अनुसार साल 2023 में 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर महासंयोग बन रहा है, जो कि कई लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होने वाला है, चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi 2023 Upay: मोहिनी एकादशी पर ये काम नहीं किया तो अधूरी रहेगी पूजा, उसके बारे में जानें

1- आपको बता दें कि इस बार बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) पर करीब 130 साल बाद महासंयोग बन रहा है, जिसमें लोगों द्वारा गंगा स्नान करने, पूजा-पाठ, जप तप आदि करने से बहुत सारे लाभ होंगे. आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा पर बनने वाले महासंयोग से कुछ राशियों के जातकों के भाग्य खुल जाएंगे, इसके अलावा बाकी राशियों को कर्म के अनुसार अच्छा फल मिलने के आसार बनेंगे.

2- विशेषज्ञों के मुताबिक, बुद्ध पूर्णिमा पर इस बार सिद्धि योग भी बन रहा है. ऐसे में इस दौरान किए गए पुण्य कार्यो का हजार गुना फल लोगों को प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi Importance: भगवान विष्णु ने क्यों लिया था नारी रूप? जानें मोहिनी एकादशी का महत्व

3- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) तुला राशि में होगी. पूर्णिमा पर तुला राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है. वहीं सिंह, मेष, कुंभ और मकर राशि के जातकों के लिए भी यह संयोग लाभकारी साबित होगा, जबकि अन्य राशियों के जातकों को कर्म के आधार पर अच्छे फल प्राप्त होंगे.

4- बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) पर सिद्धि योग में किए गए पुण्य कार्य का फल अगले जन्म में भी व्यक्ति को मिलता है. वहीं संयोग से बुद्ध पूर्णिमा पर स्वाति नक्षत्र भी है. स्वाति नक्षत्र सभी नक्षत्रों में विशेष माना जाता है. इस नक्षत्र में किए गए कार्यो का विशेष फल व्यक्ति को प्राप्त होता है. 

यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi 2023 Mantra: मोहिनी एकादशी पर करें इस मंत्र का जाप, फिर देखें जीवन में होंगे चमत्कार!

5- शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी को समर्पित माना गया है, ऐसे में इस दिन महालक्ष्मी के निमित्त कार्य करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा पर पूजा पाठ, स्नान, ध्यान, जप, तप, दान आदि करने का विशेष लाभ होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)