दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार इस बार (Deepawali 2022) 24 अक्टूबर को पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) से मानी जाती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantri) और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा अर्चना करने का विधान है. आपको बता दें कि इस बार इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) यानी 22 अक्टूबर से हो जाएगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन कुछ चीजों को खरीद कर घर लाने से घर में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सी 5 चीजें हैं, जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदना शुभ माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर आजमाएं साबुत धनिया के ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!

धातु से बने बर्तन

धनतेरस के अवसर पर बर्तन की खरीददारी करना शुभ माना जाता है. इस दिन आपको तांबे, पीतल और चांदी के बर्तनों की खरीददारी करनी चाहिए. इन धातुओं से बर्तनों को घर लाना अधिक शुभ होता है. इसके साथ ही याद रहे कि कभी घर में खाली बर्तन न लेकर आएं. उनमें आप मिठाई, चावल या फिर जल भरकर ही घर लेकर आएं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022 पर झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकते हैं बर्बाद!

झाड़ू 

धनतेरस के शुभ अवसर पर झाड़ू (Dhanteras Jhadu) की खरीददारी का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि झाड़ू खरीदने से घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Diwali, Dhanteras 2022 date: धनतेरस से भैया दूज तक, जानें कौन सा त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा

गोमती चक्र

धनतेरस के मौके पर गोमती चक्र की खरीददारी को अत्यंत लाभकारी माना गया है. बता दें कि यह एक दुर्लभ समुद्री घोंघा है, हिंदू धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि इसे घर में रखने से घर में बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानें क्या

गणेश लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का

गणेश लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. धनतेरस के दिन इसे घर में लाना बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. मान्यता है कि चांदी के सिक्के की विधि विधान से पूजा कर के लॉकर में रखना चाहिए. इससे कभी आपके घर में धन की कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2022: धनतेरस के मुख्य द्वार पर रखें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी खोल देंगी भंडार!

लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा

धनतेरस के दिन आप मिट्टी या किसी धातु से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति भी खरीद सकते हैं. ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में सुख समृद्धि के आगमन के नए नए मार्ग खुलते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)