Bhai Dooj Special: हिंदू धर्म में भाई दूज (Bhai Dooj 2022) के पर्व का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल भाई दूज 27 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. दिवाली (Diwali 2022) के दो दिन बाद भाई-दूज का पर्व होता है, जिसमें बहने अपने भाईयों को टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. ये प्रथा सदियों पुरानी है. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. मगर बहुत से लोग भाईदूज और रक्षाबंधन में अंतर नहीं समझ पाते हैं, तो चलिए यहां आपको इनका अंतर बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022 date: कब है भाई दूज? जानें शुभ मुहूर्त और तिलक विधि

भाई दूज और रक्षाबंधन में क्या अंतर है? 

रक्षाबंधन और भाईदूज दोनों ही भाई-बहन का त्योहार होता है. दोनों में बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और दोनों में ही भाई अपनी बहन को कोई ना कोई उपहार देता है. इसलिए बहुत से लोगों के मन में ये शंका रहती है कि आखिर ये दोनों एक-दूसरे से अलग क्यों है. भाई-बहन का ये दोनों त्योहार माना जाता है फिर भी इनमें अंतर क्यों बताया जाता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा की शुरुआत से समापन तक किस तारीख को होगी कौन सी पूजा, जानें सबकुछ

यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि रक्षाबंधन पर बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र या धागा बांधती हैं और भाई बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करते हैं. वहीं भाईदूज पर बहनें भाई के टीका लगाती हैं, आरती उतारती हैं और मिठाई खिलाती हैं. वो रक्षा सूत्र का त्योहार है तो इसमें भाई-बहन बिना किसी शर्त या लेन-देन के एक दूसरे से प्रेम के प्रतीक को दर्शाते हैं. ये सभी बातें मान्यताओं पर आधारित है.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022: क्यों मनाते है भाई दूज? जानें इसका महत्व

जानकारी के लिए बता दें, वैसे तो दीपावली के ठीक तीसरे दिन भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण के कारण इस पर्व को दिवाली के चौथे दिन यानी 27 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.