Bhai Dooj 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: दिवाली के दो दिन बाद भाई दूज (Bhai Dooj) का त्योहार होता है, जिसमें बहने अपने भाईयों को टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व दिवाली के दो दिन बाद ही मनाया जाता है और इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से भाई दूज ( Bhai Dooj Date) शुरू होकर 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. यानी कि ये भाई दूज (Bhai Dooj Photo) का पर्व दो दिन तक मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन क्यों की जाती है? जानें वजह

भाई दूज (Bhai Dooj 2022 Wishes in Hindi) के अवसर पर आप अपने भाई-बहन को (Bhai Dooj Quotes) इन संदेशों के जरिए स्पेशल बधाई संदेश (Bhai Dooj Messages in Hindi) भेज सकते हैं.

1.भैया दूज का त्योहार है, भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है.

जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया, आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.’

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2022: गोवर्धन पूजा पर ऐसे करें पूजन, मिलेगा पूजा का पूरा फल

2.हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई

न देना उसे कोई कष्ट भगवान

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

3.खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,

मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,

ना हो कोई दुख उसके जीवन में,

बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: भाई दूज पर गोवर्धन कूटने की परंपरा कहां की है? जानें इसकी मान्यता भी

4.चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022: 26 या 27 अक्टूबर? जानें क्या है भाई दूज मनाने की सही तारीख

5.थाल सजा कर बैठी हूं अंगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियां से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर बहनों को दें कुछ खास तोहफा, देखें पूरी लिस्ट

6.बहनें होती हैं प्यारी,

बातें करती हैं न्यारी

खुशियां देती हैं बहुत सारी

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)