Astro Tips of White Flowers: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर का वातावरण शांतिपूर्ण और खुशनुमा बना रहे. लेकिन कई बार बहुत कोशिश करने के बाद भी घर में छोटी-छोटी बातों पर अनबन होना व्यक्ति को मानसिक तनाव दे सकता है. जिसका नकारात्मक असर न सिर्फ मानवीय रिश्तों पर पड़ता है. बल्कि मनुष्य के जीवन में प्रगति में बाधा, आर्थिक संकट जैसी चीजें भी आने लगती हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई सरल उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर मनुष्य अपने जीवन को सुखी बना सकता है. आज हम आपको बताएंगे 5 प्रकार के सफेद फूलों के सरल उपाय.

यह भी पढ़ें: Jyeshta Month 2023 Vrat Festival: ज्येष्ठ माह में कौन-कौन से त्योहार पड़ेंगे? यहां देखें पूरी लिस्ट

पूजा घर में सफेद फूल रखें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपका घर लगातार परेशानियों से भरा रहता है तो अपने पूजा घर में सफेद फूल जरूर रखें. इससे पारिवारिक संबंधों में मधुरता आती है और तनावपूर्ण वातावरण समाप्त होता है.

यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2023 Remedies: अमीर बनने के लिए बुद्ध पूर्णिमा पर बस कर दें ये 3 काम, हमेशा रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

गंधराज का फूल

अनंता के फूल गजराज के फूल कहलाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन फूलों को पूजा घर में रखने से घर में सकारात्मकता ऊर्जा आती है.

यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi Vrat Niyam: मोहिनी एकादशी व्रत के दौरान याद रखें ये नियम, वरना होगा पछतावा!

कनेर का फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कनेर के फूल को घरेलू क्लेश दूर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस फूल को घर के पूजा कक्ष में रखने से घर में शांति बनी रहती है और परिवार में कभी भी तनाव नहीं रहता है.

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023: बुद्ध पूर्णिमा पर 12 साल बाद चतुग्रही योग में होगा चंद्र ग्रहण, 4 राशियों को लाभ दो लोग रहें सतर्क

सफेद अपराजिता का फूल

अपराजिता का फूल भी नीले रंग का होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सफेद अपराजिता का फूल पूजा घर में रखने से भगवान की कृपा होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2023: कब है निर्जला एकादशी? नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

सफेद कमल का फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर के पूजा घर में सफेद रंग का कमल रखा जाए तो व्यक्ति को धन, ज्ञान और भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. इस फूल को मंदिर में रखने से पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आती है और वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.

यह भी पढ़ें: Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा के दिन ये 3 सटीक उपाय से बनी रहेगी मां लक्ष्मी कृपा, जानें इस दिन के सभी शुभ मुहूर्त

लिली के फूल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लिली का फूल पूजा घर में रखने से घर में शांति और आपसी प्रेम बढ़ता है. घर में दैवीय ऊर्जा का संचार बना रहता है. पारिवारिक कलह दूर होने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)