साल 2023 का मार्च का महीना समाप्ति की ओर अग्रसर है और जल्द ही हम लोग अप्रैल माह में प्रवेश कर जाएंगे. आपको बता दें कि एक महीने में दो पक्ष होते हैं शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष. इस तरह से पूरे साल में 24 एकादशी पड़ती हैं और अगर अधिक मास हुआ तो 26 भी पड़ सकती हैं. हर एकादशी तिथि का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. गौरतलब है कि हर माह की तरह ही अप्रैल माह में भी 2 एकादशी पड़ने वाली है, तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों एकादशी किस-किस तारीख पर पड़ रही हैं और इस दौरान शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: Papmochani Ekadashi 2023 Wishes in Hindi: भगवान विष्णु के भक्तों को भेजें शुभकामनाएं, बन जाएगा उनका दिन

साल 2023 के अप्रैल महीने (April 2023 Ekadashi Vrat) में पड़ने वाली एकादशी की बात करें, तो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2023) का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि ये हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी कहलाती है.  एकादशी का व्रत भगवान नारायण के निमित्त रखा जाता है. मान्यता है कि कामदा एकादशी का व्रत रखने वालों को कष्टकारी जीवन से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि जो विधि विधान से ये व्रत रखता है, उसका तन और मन दोनों शुद्ध हो जाता है. इस साल कामदा एकादशी का व्रत 1 और 2 अप्रैल दोनों दिन रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल एकादशी (Kamada Ekadashi Vrat 2023) तिथि 1 अप्रैल 2023 को प्रात: 01 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 02 अप्रैल 2023 को   सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी.

यह भी पढ़ें: Papmochani Ekadashi Vrat Katha in Hindi: पापमोचनी एकादशी की व्रत कथा, जानें इसका महत्व

वहीं अप्रैल माह (April 2023 Ekadashi Vrat) में पड़ने वाली दूसरी एकादशी की बात करें, तो वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को बरूथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi 2023) के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है, पाप नष्ट होते हैं, मोक्ष मिलता है. इस व्रत को करने से कन्या दान एवं अन्नदान करने के समान ही पुण्य प्राप्त होता है. इस बार बरूथिनी एकादशी (Baruthini Ekadashi 2023) 16 अप्रैल को पड़ रही है. आपको बता दें कि बरूथिनी एकादशी  15 अप्रैल 8.45 पर शुरु हो जाएगी, जो कि अगले दिन 16 अप्रैल 6.15 तक रहने वाली है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)