Anant Chaturdashi Do’s And Don’ts In Hindi: हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी मनाने की परंपरा है. इस बार अनंत चतुर्दशी का पर्व 28 सितंबर को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि यह शुभ दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है. अतः इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी तिथि पर भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से व्यक्ति का कल्याण होता है. इस दिन कुछ चीजें करने व कुछ चीजें न करने (Anant Chaturdashi Do’s And Don’ts) की सलाह दी जाती है. तो चलिए जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2023: क्यों किया जाता है भगवान गणेश का विसर्जन, जानिए इससे जुड़ी मान्यताएं

अनंत चतुर्दशी के दिन क्या करना चाहिए?

1- अनंत चतुर्दशी के दिन ज्यादा से ज्यादा समय भगवान विष्णु की भक्ति में व्यतीत करना चाहिए.

2- अनंत चतुर्दशी के दिन (Anant Chaturdashi Do’s And Don’ts) स्नान ध्यान का विशेष महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसे में कोशिश भर में आसपास पड़ने वाली नदी में स्नान अवश्य करने जाएं.

3- अनंत चतुर्दशी के दिन दान करने से भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और साधक पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं. इसलिए इस दिन गरीब और जरूरतमंदों को पीली वस्तुएं दान करना शुभ माना गया है.

4- परमा एकादशी के दिन जीव जंतुओं को कुछ खिलाना पिलाना जरूर चाहिए. जैसे की आप गाय को रोटी खिला सकते हैं, चीटियां चुना सकते हैं आदि.

5- इस दिन आपको भगवान के साथ-साथ अपने घर के बड़ों बुजुर्गों का भी आशीर्वाद लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Ganesh Visarjan 2023: कब है गणेश विसर्जन? अनंत चतुर्दशी पर गणपति की होगी विदाई, नोट कर लें डेट और मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?

1- अनंत चतुर्दशी के दिन पेड़ पौधों से फूल व पत्ती नहीं तोड़नी चाहिए, खासतौर पर तुलसी की पत्ती. मान्यतानुसार, एकादशी की पूजा में तुलसी की पत्ती इस्तेमाल की जाती है, तो ऐसे में एक दिन पहले ही तुलसी की पत्ती तोड़कर रख लें.

2- अनंत चतुर्दशी के दिन घर पर झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, ऐसे में आपको एक दिन पहले ही सूर्यास्त से पहले घर पर झाड़ू लगा करके साफ सफाई कर लेनी चाहिए.

3- अनंत चतुर्दशी के दिन हमें बाल, दाढ़ी व नाखून नहीं कटवाने चाहिए और इसके साथ ही इस दिन भोग विलास से भी दूर रहना चाहिए.

4- अनंत चतुर्दशी के दिन भूलकर भी चावल का सेवन नही करना चाहिए. ऐसा करना अनुचित माना जाता है.

5- अनंत चतुर्दशी के दिन मांस, मदिरा, प्याज़, लहसुन जैसी तामसिक चीजों से बहुत ही दूर रहना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)