Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi), जिसे गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के ठीक 10 दिन बाद आती है. यह चंद्र पखवाड़े के 14 वें दिन पड़ता है और हिंदुओं (Hindus) के लिए इसका विशेष महत्व है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की पूजा करते है और पूजा करने के बाद अनंत को अपनी बाजू पर बांधते है. इस व्रत में भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान गणेश की विसर्जन भी की जाती है, इसलिए इस पर्व (Festival) का महत्व और भी बढ़ जाता है. इस दिन दस दिन तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव का समापन होता है. माना जाता है कि इस व्रत की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी. इस बार अनंत चतुर्दशी का व्रत 9 सितंबर शुक्रवार को पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Maha Ravivar Vrat: कैसे करते हैं सूर्यदेव के व्रत में पूजा? जानें इस दिन का महत्व
Anant Chaturdashi 2022 मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी पर पूजा का मुहूर्त 9 सितंबर 2022 को सुबह 06.25 बजे से शाम 06:07 बजे तक होगा. यानी पूजा के लिए 11 घंटे 42 मिनट का समय होगा. वहीं अगर चतुर्दशी तिथि की बात करें तो यह 8 सितंबर को सुबह 9.02 बजे से शुरू होकर 9 सितंबर 2022 को शाम 6:07 बजे तक रहेगी.
यह भी पढ़ें: राधा अष्टमी की कहानी, जानें राधा अष्टमी क्यों मनाई जाती है?
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश को विदाई दी जाती है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन करना शुभ माना गया है. मान्यता के अनुसार इस दिन गणेश जी का विसर्जन करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं इस दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त.
गणेश विसर्जन मुहूर्त सुबह में : सुबह 6.03 मिनट से 10.44 बजे तक
गणेश विसर्जन मुहूर्त दोपहर में : दोपहर 12.18 से 1.52 मिनट
गणेश विसर्जन मुहूर्त शाम में: शाम 5.00 बजे से शाम 6.31 बजे तक