Akshaya Tritiya 2023: वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. इस दिन लोग सोना-चांदी खरीदते हैं और अन्य कीमती सामान अपने घरों में लाते हैं, ताकि अक्षय तृतीया पर अर्जित धन अक्षय बना रहे. भगवान विष्णु ने नारद जी से यह भी कहा था कि मनुष्य अक्षय तृतीया को जो भी कार्य करेगा, उसे वैसा ही फल मिलेगा, जो अक्षय रहेगा. कभी खत्म नहीं होगा. इसका वर्णन पद्म पुराण में मिलता है. अक्षय तृतीया पर लोग अपनी सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिन्हें इस दिन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Money: खूब मेहनत के बाद भी नहीं आ रहा पैसा, तो तुरंत अपनाएं ये अचूक उपाय

अक्षय तृतीया पर क्या नहीं करना चाहिए

1.अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का विधान है, लेकिन इस दिन गलती से भी प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन या सामान न खरीदें. मान्यताओं के अनुसार इससे राहु प्रभावित होते हैं. इससे घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आती है.

2. अक्षय तृतीया के दिन लोकाचार में लोग किसी को पैसा उधार नहीं देते हैं. इसके पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर की लक्ष्मी किसी और के पास चली जाती है.

3. अक्षय तृतीया के दिन सोने या सोने के आभूषणों का खो जाना अशुभ होता है. अक्षय तृतीया पर धन हानि को अच्छा नहीं माना जाता है.

4. अक्षय तृतीया पर पूजा स्थान, तिजोरी या धन स्थान को गंदा न छोड़ें. घर की अच्छे से सफाई करें. गंदे घर नकारात्मकता ऊर्जा से भरे होते हैं, जिनमें अलक्ष्मी का वास होता है.

5. अक्षय तृतीया पर चोरी, झूठ बोलना, जुआ आदि गलत कामों से दूर रहें. इससे कमाया हुआ पाप जीवन भर आपके साथ रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)